फरीदाबाद जिले में अचानक मौसम में हुए बदलाव को लेकर के लोग भी असमंजस में है कि आखिर अचानक मौसम में बदलाव कैसे हुआ और आसमान में चारों तरफ स्मॉग की धुंध कैसे छा गई। बता दे कि सुबह से ही आसमान में सफेद रंग की धुंध छाई हुई है। अचानक मौसम में हुए बदलाव से आसमान में चारों तरफ स्मॉग की चादर छा गई, सड़कों और हाईवे पर विजिबिलिटी कम होने लगी करीब 100 मीटर दूर वाहन कम दिखाई देने लगे।
चारों तरफ धुंध छाने की वजह से वाहन चालकों की भी परेशानी बढ़ने लगी। वहीं अपने कामकाज पर निकले लोगों ने कहा कि यह ठंड की दस्तक नहीं है, पॉल्यूशन ने फरीदाबाद को चारों तरफ से घेर लिया है, आसमान में जो धुंध दिखाई दे रही है, यह कोहरा नहीं है। चारों तरफ दिखाई देने वाली सफेद चादर पॉल्यूशन है, जो अचानक से आसमान में दिखाई देने लगी है। इससे ठंड जैसा मौसम हो गया है, ऐसा लग रहा है, जैसे ठंड आ गई है।
वहीं वाहन चालकों ने कहा हाईवे पर स्मॉग की धुंध इतनी ज्यादा है, करीब 100 मीटर दूर तक कुछ नहीं दिखाई दे रहा। कार-बाइक चलाने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है, क्योंकि इस स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी भी काम हो गई है। आंखों में जलन भी हो रही है और सांस लेने में भी परेशानी हो रही है।
No comments :