HEADLINES


More

राज्यसभा सीट पर फिर फंसी कुलदीप बिश्नोई की दावेदारी

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 17 November 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा  : विधानसभा चुनाव के चौंकाने वाले परिणाम आने के बाद अब सबकी नजरें राज्यसभा की खाली हुई एक सीट पर भविष्य में होने वाले चुनाव पर है। ये चुनाव नतीजों को लेकर दिलचस्प नहीं है, क्योंकि संख्याबल के हिसाब से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का जीतना तय है। इसलिए यहां लड़ाई महज पार्टी का सिंबल हासिल करने की है। भाजपा किसे इस चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाएगी, सियासी गलियारों में इसको लेकर खूब कयास लग रहे हैं। क्योंकि बीजेपी के अंदर बस इस एक सीट के लिए एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है, यानी कि कई दावेदार हैं। 



हालांकि अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से राज्यसभा चुनाव को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन हिसार पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के इस चुनाव को लेकर एक बयान ने सियासी सरगर्मी पैदा कर दी है। लोकसभा चुनाव में शिकस्त खाने वाले बड़ौली खुद भी उम्मीदवारी के रेस में बताए जाते हैं, लेकिन उन्होंने अपने और मीडिया में चल रहे पार्टी के अन्य दावेदारों को लेकर जो कहा है। उसने नेताओं की धड़कनें बढ़ा दी है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि BJP में जिसका नाम राज्यसभा सांसद के लिए मीडिया में चल रहा है, उनका नाम मानो राज्यसभा की रेस से बाहर हो गया है।

दरअसल बड़ौली ने तो ये बयान अपने और पूर्व सांसद संजय भाटिया के संदर्भ में दिया था, लेकिन आगे उन्होंने मीडिया में चल रहे सभी नामों की ओर इशारा कर सबसे प्रबल दावेदार माने जाने रहे पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई को झटका दे दिया। बिश्नोई लगातार चंडीगढ़ से दिल्ली तक राज्यसभा का टिकट हासिल करने के लिए जोर लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ जैसे नेताओं से मुलाकात कर वो अपनी मजबूत दावेदारी जता चुके हैं, लेकिन बड़ौली के ताजा बयान से लगता है कि मामला उनके हिसाब से सेट नहीं हो रहा। 

No comments :

Leave a Reply