HEADLINES


More

चेष्टा लर्निंग सिस्टम फाउंडेशन द्वारा आत्मरक्षा शिविर का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 3 November 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 3 नवंबर 2024: चेष्टा लर्निंग सिस्टम फाउंडेशन ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुएएक दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर स्थानीय पार्क में (सेक्टर डी ब्लॉक फरीदाबाद) के  शास्त्री पार्क में आयोजित किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आत्मरक्षा के महत्वपूर्ण तकनीकों को सिखाना और समाज में आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था।


शिविर में प्रशिक्षित चेष्टा  जो की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं  ने आत्मरक्षा के गुण  सरल और प्रभावी तकनीकों का प्रदर्शन कियाजो किसी भी प्रकार की कठिन परिस्थिति में काम आ सकती हैं। आत्मरक्षा तकनीकों में हाथों और पैरों का उपयोगआपातकालीन परिस्थितियों में बचने के उपायऔर हमलावर से सुरक्षित दूरी बनाने के तरीके शामिल थे। फाउंडेशन का मानना है कि महिलाओं और बच्चों में आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना बेहद महत्वपूर्ण हैताकि वे कठिन परिस्थितियों में भी स्वयं की रक्षा कर सकें।


चेष्टा लर्निंग सिस्टम फाउंडेशन की निदेशकश्री कमल सलूजा ने इस अवसर पर कहा, "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम समाज में आत्मरक्षा की भावना को बढ़ावा दे रहे हैं। हमारी कोशिश है कि प्रत्येक महिला और बच्चा खुद को सुरक्षित महसूस करे और आत्मनिर्भर बने"। इस मौके पर श्री आर एस मावी जी प्रधान डी ब्लॉक सेक्टर 7,  सचिव लोक संपर्क श्री केपी सिंह जी , श्री रविंद्र कुमार जी एवं श्रीमती कुसुम जी उपस्थित थे।


शिविर में प्रतिभागियों को आत्मरक्षा से संबंधित जानकारी के साथ-साथ सामान्य सुरक्षा उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया। फाउंडेशन ने भविष्य में ऐसे और शिविर आयोजित करने की योजना बनाई हैताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।



No comments :

Leave a Reply