HEADLINES


More

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जल एवं स्वच्छता कमेटी के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Posted by : pramod goyal on : Monday, 11 November 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 11 नवंबर। खण्ड कार्यालय फरीदाबाद के प्रशिक्षण हाल में उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में सीईओ जिला परिषद सतबीर मान के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सरपंचोंग्राम सचिवोंकनिष्ठ अभियंतापंचायती राजए.बी.पी.ओ. मनरेगा तथा जल एवं स्वच्छता कमेटी के सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ओ.डी.एफ. प्लस के मुख्य घटकों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान ओ.डी.एफ. प्लस स्थायित्वठोस कचरा प्रबंधनतरल कचरा प्रबंधनप्लास्टिक कचरा प्रबंधनगोवर्धन एवं फीकल वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में बताया गया।

उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि 31 दिसंबर 2024 तक जिले के सभी गांव ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल गांव का लक्ष्य हासिल करें। उल्लेखनीय है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यतः स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीणमनरेगा एवं 15वें वित्त आयोग के कनर्वजैंस के बारे में भी सभी प्रतिभागियों को बताया गया ताकि कनर्वजैंस के माध्यम से गांवों में अधिक से अधिक ग्रामीण विकास के कार्य हो सकें।

कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला परिषद् उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमेन्द्र सिंह द्वारा बतौर मुख्य अतिथि किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत सिंहजिला कार्यक्रम प्रबंधक एस.बी.एम.जी उपेन्द्र सिंहकरन सिंहए.बी.पी.ओ.मनरेगाएच.आई.आर.डी. नीलोखेड़ी से प्रशिक्षक रूप लाल तंवर एवं डब्ल्यू एस.एस.ओ सलाहकार सत्यनारायण नेहरा मुख्य रूप से उपस्थित थे।


No comments :

Leave a Reply