फरीदाबाद। गैरों पर सितम - अपनों पर रहम, कुछ ऐसी ही कथनी है फरीदाबाद पुलिस की। जी हां हम बात कर रहे है फरीदाबाद पुलिस की, जो गलत लेन में चलने वाले आम वाहन चालकों का तो चालान काटने में कोई चूक नहीं करती है। लेकिन गलती करने वाले पुलिस वाहनों पर नरमी ही नहीं दिखाती है, बलिक चालान काटने से भी गुरेज करती है। तस्वीर में दिखाई दे रही यह पुलिस स्टीकर लगी कार नीलम पुल पर विपरीत दिशा में एस्कॉर्ट्स अस्पताल की और पुल की ओर जा रही है। जिसे ना तो ट्रैफिक पुलिस देख पा रही है और न ही स्थानीय पुलिस। जबकि यहां ऐसा करने पर आम वाहन चालकों के चालान काट दिए जाते है।
फरीदाबाद पुलिस रोजाना गलत लेन में चलने वाले दर्जनों वाहनों के चालान काटती है। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस का सख्त रवैया रहता है। लेकिन ऐसी ही गलती करने वाले पुलिस वाहनों पर पुलिस का रवैया नरम रहता।
No comments :