HEADLINES


More

नीमका गांव में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 19 November 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद—19 नवम्बर -17 नवम्बर को निधि वासी गांव नीमका तिगांव ने एक शिकायत पुलिस चौकी IMT फरीदाबाद में दी जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसकी बहन मीनू की शादी विकास वासी नीमका के साथ वर्ष 2016 में हुई थी। वह भी विकास के भाई आकाश के साथ विवाहित है। विकास व उसकी भाभी राजरानी अवैध संबंध हैं जिस बारे मीनू विकास को मना करती


रहती थी। परन्तु विकास नही माना और 16 नवम्बर को राजरानी से मिलने गया था जिसपर मीनू ने विरोध किया तो विकास ने मीनू के साथ मारपीट की। 17 नवम्बर को राजरानी सुबह मीनू घर आई जहां पर मीनू का पति विकास भी था दोनों मीनू को पकड़ कर कमरे में ले गया जहां कमरे में विकास व राजरानी ने मीनू को जहर दे दिया, मीनू की अस्पताल में ईलाज के दौरान 17 नवम्बर को ही मृत्यु हो गई। 


- शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बल्लबगढ़ में हत्या की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजिकृत किया जाकर अनुसंधान आरम्भ किया गया 18 नवम्बर मृतका का बोर्ड के माध्यम से सिविल अस्पताल फरीदाबाद में पोस्टमार्टम कराया गया तथा मृतका के पति आरोपी विकास उर्फ विक्की वासी गांव नीमका तिगांव को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। 

- आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका व उसके बडे भाई की घरवाली राजरानी का अवैध संबंध है जो उसने अपनी भाभी के साथ मिलकर मीनू को जहर खिला दिया था।

- आरोपी से पूछताछ जारी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर है। 

No comments :

Leave a Reply