//# Adsense Code Here #//
मानव सेवा समिति के तत्वाधान में 5 नवंबर से आयोजित श्री शिव पुराण कथा का शुभारंभ 111सुहागन महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर किया गया,कलश यात्रा मानव भवन सेक्टर10 से बैंड बाजे के साथ कथा स्थल श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 9 पहुंची वहां पर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा,कथा संयोजक रंतिदेव गुप्ता,महासचिव सुरेंद जग्गा,चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका, मुख्य संरक्षक प्रेम पसरीजा, उपाध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा अन्य पदाधिकारी वाई
के माहेश्वरी,राजेंद्र बंसल, हरीश मित्तल, सनातन धर्म मंदिर प्रबंध कमेटी के पदाधिकारियों ने कथा व्यास देवी राधा किशोरी व कलश यात्रा में भाग लेने वाली सभी सुहागन महिलाओं पर फूल वर्षा करके व सम्मान पट्टिका पहनाकर स्वागत किया,
कथा के पहले दिन कथा व्यास देवी राधा किशोरी ने शिव पुराण कथा की महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि कथा के श्रवण करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और भोले बाबा की कृपा हमेशा बनी रहती है
No comments :