HEADLINES


More

गोपाष्टमी के अवसर पर श्री नारायण गौशाला में पूजन करने पहुंचे राज्यमंत्री राजेश नागर

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 9 November 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। श्री सिद्धदाता आश्रम द्वारा संचालित श्री नारायण गौशाला में श्री गोपाष्टमी पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री राजेश नागर ने यहां गौ पूजन किया एवं गोग्रास देकर सभी को गौ सेवा करने


की प्रेरणा दी।


इस अवसर पर सभी को श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज का सान्निध्य प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि वह वर्षों से श्री सिद्धदाता आश्रम आते हैं और यहां की उत्तम व्यवस्थाओं से चकित हैं कि किस प्रकार कार सेवा के सहारे इतना बड़ा आश्रम संचालित होता है। आश्रम द्वारा बच्चों की शिक्षा, जरूरतमंदों का भोजन, भजन कीर्तन के साथ-साथ इतनी विशाल गौशाला का भी संचालन किया जाता है और कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई कमर्शियल गतिविधि नजर नहीं आती है। आश्रम के संस्थापक स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज ने वचन दिया था कि इस स्थान पर जो जिस भाव से आएगा उसे उसे भाव से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होगी।

जो सच भी साबित हो रहा है। वहीं वर्तमान स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज का संपूर्ण जीवन भक्तों की भलाई में खर्च हो रहा है। वह सदा आश्रम की व्यवस्थाओं और भक्तों के कल्याण के लिए तत्पर देखे जाते हैं। मैं जब भी यहां आता हूं तो मुझे परम आनंद की प्राप्ति होती है और गौशाला में आकर तो जो सुख प्राप्त होता है वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।

राजेश नागर ने मौजूद भक्तों से कहा कि आप लोग अपने जीवन का कुछ ना कुछ समय गौशाला में अवश्य लगाएं। आप यहां गौ सेवा करने के लिए आ सकते हैं, गौ ग्रास के लिए दान करने आ सकते हैं और इसके बाद आपके जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भी गौ सेवा के लिए अनेक प्रकार के प्रकल्प चल रही है जिससे गौ सेवा को मजबूती प्राप्त हो रही है। हमने इसके लिए बाकायदा गौ सेवा आयोग की स्थापना की है। नागर ने यहां मौजूद गौओं को हरा चारा और गुड खिलाकर गौ सेवा की।

बता दें कि श्री नारायण गौशाला में करीब 300 की संख्या में गोवंश आश्रय पता है। जिनसे प्राप्त सभी गौमय का आश्रम के हित के लिए ही प्रयोग होता है। वहीं इनका किसी भी प्रकार का कमर्शियल प्रयोग नहीं किया जाता है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्त आकर गायों की सेवा करने का पुण्य प्राप्त कर रहे हैं। वहीं अनेक व्यक्ति दान करने के लिए भी गौशाला में पहुंचते हैं।

आज के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भगवद भक्तों, गौ सेवकों एवं गोपालकों ने भी भागीदारी की। इस अवसर पर सभी के लिए भोजन प्रसाद की उत्तम व्यवस्था की गई थी।

No comments :

Leave a Reply