//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 18 नवम्बर - माह नवम्बर में शादियों का सिजन आरम्भ हो गया है और अब लगातार शादियां होती रहेगी। आजकल शहर में ज्यादातर शादियां बैंकट हॉल व मैरिज गार्डन में होती है और शादी में शामिल होन के लिए अतिथि/जानकार अपने वाहनों से आते है जिस संबंध में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से बनाए रखने के पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल
, IPS के दिशा- निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र के सभी बैंकट हॉल व मैरिज गार्डन के मालिक/संचालकों को सूचित किया हुआ है कि शादी समारोह के दौरान वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए।
पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि 17 नवम्बर को सुरजकुण्ड क्षेत्र के शादी समारोह स्थल खालसा गार्डन, आनन्दा फार्म नज्दीक सिद्धार्थ आश्रम व आशु गार्डन सुरजकुण्ड रोड़ तथा 18 नवम्बर को खालसा व राज गार्डन नज्दीक सिद्धार्थ आश्रम चौक शादी समारोह स्थलो पर गाडियों की पार्किंग की उचित व्यवस्था ना होने के कारण सडक पर जाम की स्थिति थी। जिसके कारण आम जनता को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। जिसपर थाना सुरजकुण्ड द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए बैंकट हॉल व मैरिज गार्डन के मालिक/संचालकों के विरुद्ध अभियोग पंजिकृत किए गए है।
फरीदाबाद पुलिस की अपील है कि आम जनता के आवागमन को बिना किसी अवरोध व सुरक्षा के साथ सुनिश्चित करने के लिए शादी समारोह स्थलों के मालिक/संचालकों द्वारा समारोंह स्थल पर पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए और किसी भी प्रकार का वाहन समारोह स्थल के आस पास रोड पर पार्क ना होन दिया जाए। उलघंना पर नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No comments :