HEADLINES


More

हरियाणा का नया विधानसभा भवन बनने का रास्ता साफ

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 13 November 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 चंडीगढ़ 


में हरियाणा विधानसभा का नया भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। प्रशासन को विधानसभा की जमीन के बदले जो 12 एकड़ जमीन दी जानी है, उसमें सेंसिटिव जोन को लेकर जो रुकावटें थीं, वह दूर हो गई हैं। हरियाणा विधानसभा का चंडीगढ़ में ही नया भवन बने, इसके लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रयास शुरू किया था।

चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा को विधानसभा भवन बनाने के लिए जमीन देने के प्रस्ताव पर सहमति तो दी थी, लेकिन एन्वायर्नमेंट एवं फॉरेस्ट क्लीयरैंस का हवाला देकर उस पर विराम लगा दिया था। इसके बाद हरियाणा सरकार ने बदलाव के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था।

इस पर अब केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। प्रशासन के अनुसार, जो जमीन हरियाणा की ओर से पंचकूला एरिया की मिली रही है, वह चंडीगढ़ के IT पार्क के 123 एकड़ जमीन के साथ लगती है।

No comments :

Leave a Reply