//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 27 अक्टूबर को हरी विहार, सुभाष कॉलोनी आदर्श नगर बल्लबगढ में गली में पटाखे चलाने को लेकर दो पडोसियों का विवाद झगडे में तब्दिल हो गया था। जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजिकृत किया गया। थाना आदर्श नगर पुलिस टीम द्वारा मामले में कार्रवाई करते 01 नवम्बर को मुख्य आरोपी आशिफ को गिरफ्तार किया था। अब मामले में एक और अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुभाष कॉलोनी पटाखा चलाने को लेकर हुए झगडे के मामले में 28 अक्टूबर को पिंकी पुत्री दुर्गा प्रसाद वासी सुभाष कॉलोनी आदर्श नगर बल्लबगढ़ की शिकायत थाना आदर्श नगर बल्लबगढ़ में अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना आदर्श नगर की टीम ने कार्रवाई करते हुए 01 नवम्बर को मुख्य आरोपी आशिफ पुत्र कमरुद्दीन वासी टीकावास पलवल हाल हरी विहार सुभाष कॉलोनी आदर्श नगर को गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपियो की धर-पकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे थे। जिसपर थाना आदर्श नगर पुलिस टीम के द्वारा आज आरोपी राशिद पुत्र कमरुद्दीन वासी टीकावास पलवल हाल हरी विहार सुभाष कॉलोनी आदर्श नगर को चंदावली पुल से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पटाखे चलाने को लेकर झगडा हुआ था। मामले में अन्य आरोपियो की तलाश जारी है, जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
No comments :