//# Adsense Code Here #//
मानव सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्री शिव पुराण कथा के चौथे दिन कथा व्यास देवी राधा किशोरी ने कहा है कि शिव बाबा की पूजा अर्चना बहुत ही सरल है सच्चे मन से शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाने से ही भोले बाबा प्रसन्न हो जाते हैं तभी तो उनको भोले भंडारी कहा गया है। शिव भोले बाबा की आराधना से सभी मनोकामना पूरी होती हैं, मोक्ष प्रदान होता है। प्रसंग के दौरान शिव पार्वती के विवाह का वर्णन किया गया। इस दौरान शिव पार्वती की मनोहर झांकी के सामने सभी भक्तजनों खासकर महिला
ओं ने आनंद से विभोर होकर नृत्य किया। कथा सुनने के लिए विशेष रूप से पधारे पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा
ने सनातन धर्म प्रेमियों को शिव भोले बाबा की लीलाओं का दर्शन कराने उनको धर्म ज्ञान देने के लिए मानव सेवा समिति द्वारा कराई जा रही शिव पुराण कथा के शुभ कार्य के लिए समिति की प्रशंसा की। समिति ने देवी राधा किशोरी के कर कमलों से पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा,यजमान हरीश अनीता मित्तल,संजीव शालू शर्मा,कथा सहयोगी अरुण नीलम आहूजा, लोकेन्द्र रमा सरना,महेश मिथिलेश अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर व सम्मान पट्टिका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया
No comments :