HEADLINES


More

शिव पुराण कथा तीसरा दिन शिव पुराण कथा सुनने के लिये उमड़ रही है भक्तों की भीड़

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 7 November 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 मानव सेवा समिति द्वारा संचालित सेवा कार्यों की सहायतार्थ आयोजित की जा रही श्री शिव पुराण कथा को सुनने के लिये भारी संख्या में धर्म प्रेमी कथा स्थल सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 9 पहुंच रहे हैं जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक रहती है। कथा के तीसरे दिन गुरुवार को


कथा व्यास देवी राधा किशोरी ने बताया कि रूद्राक्ष की माला के साथ ओउम् नाम का जाप करने से देवों के देव शिव भोले बाबा प्रसन्न होते हैं वे सब कष्टों को दूर करते हैं उन्होंने कहा कि मनुष्य का नाम व ख्याति उसके कर्मों से पहचानी जाती है,सकारात्मक सोच रखते हुए श्रेष्ठ पुण्य कार्य करने से उसकी कीर्ति अपने आप जग में हो जाती है। कथा प्रसंग के दौरान गाए जाने वाले भजनों पर भक्तजन जमकर नृत्य करके आनंद ले रहे हैं।

गुरुवार को यजमान शिव व अनीता भारद्वाज, वेदप्रकाश व विमला भारद्वाज, प्रसाद सहयोगी संदीप मितल व प्रतिमा गर्ग ने देवी राधा किशोरी से आशीर्वाद प्राप्त किया 
समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने कहा है कि कथा के सफल आयोजन में कथा संयोजक  रांतीदेव गुप्ता,चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा,सचिव रमा सरना  सहित राज राठी, सरिता गुप्ता,प्रतिमा गर्ग, सविता सिंघल,नीतू मंगल,परमेश्वरी कासवान,संतोष दहिया, बांके लाल सितोनी,वाईके माहेश्वरी, अरूण आहूजा,प्रेम पसरीजा, कैलाशचंद शर्मा,ओपी परमार, नरेंद्र मिश्रा,गोविंद वर्मा,विनोद शर्मा,भीमसिंह चौहान,मदन मोदी,ममता आदि पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं। यह कथा 11 नवंबर  तक प्रतिदिन सांय 3 से 7 बजे तक सैक्टर 9 स्थित सनातन धर्म मंदिर में जारी रहेगी। 12 नवंबर को यज्ञ, हवन व भंडारे के  समापन होगा।

No comments :

Leave a Reply