हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान और बाद में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा जा रहा है। उन पर परिवारवाद का आरोप लगाकर बापू-बेटा तंज कसा जा रहा है। जिसके बाद पहली बार भुपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा सेशन के दौरान कहा कि हमारा तो परिवारवाद हो गया। लेकिन, आप अपनी पार्टी देखो। उन्होंने कहा कि उन्हें तो किसी के बच्चों से किसी भी तरह की कोई ईर्ष्या नहीं है। वह तो खुश होते हैं और उन सभी के बच्चों को आशीर्वाद देते हैं। हुड्डा ने यह भी कहा कि उन्हें अपने परिवार पर गर्व है। उनका ये बयान काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, हरियाणा में पिछले महीने ही विधानसभा चुनाव हुआ है। कांग्रेस ने यह चुनाव पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की अगुआई में लड़ा। टिकट आवंटन से लेकर स्टार प्रचारकों की रैली तक सभी निर्णयों को कांग्रेस ने हुड्डा पर ही छोड़े थे। वहीं उनके रोहतक से सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने पूरे प्रदेश में प्रचार किया। वह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ भी रैली करते नजर आए। इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी से लेकर जेजेपी और टिकट कटने से नाराज कांग्रेस नेताओं ने हुड्डा और उनके बेटे को बा-बेटे कहकर निशाना साधते रहे। हालांकि, दोनों में किसी ने भी इसका कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, इस पर भूपेंद्र हुड्डा का बयान सामने आया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल होने के बावजूद भी जीत नहीं पाई और 90 में से 37 विधानसभा सीटों पर सिमट कर रह गई। वहीं बीजेपी ने 48 सीटों से लगातार तीसरी बार विधानसभा का चुनाव जीत लिया। जिसके बाद से कई कांग्रेस नेता भी हुड्डा पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व सीएम बीजेपी के अलावा कांग्रेस सांसद सैलजा के समर्थकों के भी निशाने पर है।
No comments :