HEADLINES


More

समाजसेवी डॉ.मोहन तिवारी हुए सम्मानित

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 30 November 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। शहर सेक्टर 12 फरीदाबाद निवासी समाजसेवी,अनशनकारी,डॉ. मोहन तिवारी ने शुक्रवार को दिल्ली के लाजपत नगर भवन ऑडोटोरियम हाल में एसएसए यूनिवर्सिटी पोर्टलैंड व भारतीय काउंसिल स्कूल एजुकेशन (कोबसे) द्वारा आयोजित हॉनररी पीएचडी अवॉर्ड सेरिमनी  में बतौर गेस्ट ऑफ़ ऑनर शिरकत किए। अनशनकारी, डॉ.मोहन तिवारी द्वारा समाज


में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर काउंसिल ऑफ भारतीया स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. तरुण अरोरा ऐडवोकेट, पूर्व शिक्षा जिलाधिकारी आशा दहिया व एसएसए यूनिवर्सिटी के तरफ से गेस्ट ऑफ़ ऑनर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ.मोहन तिवारी को हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री,विधायक ने उन्हे सामाजिक कार्यों को चलते सम्मानित किया है। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर इनकम टैक्स कमिश्नर रैंक के अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया है।अभी हाल में भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी दिल्ली के डायरेक्टर, महान कलमकार,कवि, दिल्ली पुलिस के पदाधिकारियो, दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि आदि के मौजूदगी में उन्हें सम्मानित किया गया है।

    समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी ने कहा की सम्मान पाना आसान नही है, उससे बडी है सम्मान द्वारा मिली जिम्मेदारी पर खरा उतरना। डॉ मोहन तिवारी ने कहा की जितनी बार समाज सम्मान देता है उतनी ही समाज के प्रति जिम्मेदारी और बढती चली जाती है। अनशनकारी मोहन तिवारी आगे बताते हैं कि सम्मान पाने वाले ब्याक्ति से समाज की भी उम्मीदें बढ जाती है, इस लिए ही मैंने भी उस जिम्मेदारी को समझा और समाज हित मे अनेको बार धरना, प्रदर्शन, आंदोलन और अनशन करना पडा। मोहन तिवारी ने कहा की स्थानीय क्षेत्र में तो लोग मुझे समाजसेवी, अनशनकारी, आंदोलनकारी मोहन तिवारी कहने लगे हैं। उन्होने कहा कि मै समाज के लिए हमेशा समर्पित रहता हूँ समाज के लिए जीता, समाज के लिए मरता हूँ और समाज में बेहतर करने के लिए दिन रात सोचता रहता हूं । ईश्वर की कृपा हैं कि मै लोगों के काम आता हूँ।

No comments :

Leave a Reply