//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- सनबर्ड टूरिस्ट रिजॉर्ट होटल सूरजकुंड के मैनेजर आनंद सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि अंशु और उसकी पत्नी निधि निवासी उत्तर प्रदेश गाजियाबाद 25 अप्रैल से 2239रु प्रति दिन के हिसाब से उनके होटल में रह रहे थे। इस दौरान दोनों ने होटल के कर्मचारियो पर दबाव बनाना शुरु कर दिया और होटल के वर्करों को ड्युटी के दौरान धम
काने लगे तथा किराया भी देना बंद कर दिया। आरोपियों ने पिछले 4 महिने का होटल का किराया नही दिया। किराए मांगने 48366/-रु के 2 चेक आरोपियों द्वारा दिए गए। जिनको होटल के द्वारा कैश कराया गया तो खाते में पैसे नही होने पर चेक बाउंस हो गए। जिस पर होटल की तरफ से बुकिंग कैंसिल कराने के 2 नोटिस दिए गए। आरोपियो ने 28 अक्टूबर को होटल के रुम को खाली करने की बात कही। कमरा खाली न करने के संबंध में थाना सुरजकुण्ड में होटल की तरफ से शिकायत दी गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना सुरजकुण्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अंशु और उसकी पत्नी निधि को होटल के एरिया से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि अंशु किसी होटल में G.M के पद पर कार्य कर चुका है और महिला निधि ऑनलाई बिजनेस करती है। दोनो पर पूर्व में भी उतराखण्ड में धोखाधडी के 2 मामले दर्ज है। पूछताछ के बाद दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :