//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 20 नवम्बर - पुलिस चौकी टाऊन नम्बर-3 में लालू प्रसाद कुमार वासी J.J. कलोनी भलसवाडेरी NORTH WEST DELHI ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 16 मई 2023 को ऑटो को लेकर राहुल कॉलोनी फरीदाबाद में अपनी रिश्तेदारी में आया था। जहां से ऑटो को किसी अनजान व्यक्ति ने चोरी कर लिया था। जिसका मामला थाना SGM नगर में दर्ज है।
अपराध शाखा टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को ऑटो सहित सेक्टर-8 नया पुल से गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहित मूल रुप से गांव झुप्पे जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जो वर्तमान में जगराम सरपंच कॉलोनी पल्ला में रह रहा है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया उसने ऑटो को चोरी करके उसकी नम्बर प्लेट हटा दी और ऑटो को सवारियों में चला रहा था।
आरोपी पर पूर्व में थाना खेडीपुल में अवैध हथियार का मामला दर्ज है।
आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :