HEADLINES


More

फरीदाबाद नगर निगम ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर: विधायक धनेश अदलखा के खिलाफ प्रदर्शन

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 12 November 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद के अलग-अलग इलाकों में आज नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण को पीले पंजे से ढहा दिया। नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई फरीदाबाद के SGM नगर बड़खल विधानसभा के 2 नंबर इलाके में और एनआईटी फरीदाबाद के सेक्टर 52 में हुई।

बड़खल विधानसभा के 2 नंबर में सड़क किनारे बैठे छोटी-मोटे दुकान लगाकर अपना गुजर बसर कर रहे थे। जब दुकानों को हटाया गया तब दुकानदारों ने न केवल नगर निगम की कार्रवाई का विरोध किया बल्कि बड़खल से हाल ही में जीतकर बीजेपी विधायक बने धनेश अदलखा का जमकर विरोध किया।

उन्होंने कहा कि जब से धनेश अदलखा विधायक बने हैं तब से वह इसी प्रकार की तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिला रहे हैं। वह लोग यहां पर 40 वर्षों से यहां रह रहे हैं। कुछ दिन की मोहलत लेने के लिए धनेश अदलखा से मिलने के लिए गए थे। लेकिन धनेश अदलखा उनसे नहीं मिले और आज अचानक से नगर निगम के टीम ने आकर उनकी रोजी-रोटी कमाने के जरिए को भी छीन लिया।

हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। वह धनेश अदलखा को काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेंगे। वहीं कुछ पीड़ित महिलाओं ने कहा कि उन्होंने धनेश अदलखा के इस विधानसभा चुनाव में कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव में उनका साथ दिया और गुरुद्वारों में उनकी जीत की मन्नत भी मांगी थी। लेकिन बावजूद उसके धनेश अदलखा उनकी अनदेखी कर रहे हैं जिसका उन्हें खामियाजा अवश्य भुगतना पड़ेगा।


No comments :

Leave a Reply