HEADLINES


More

बहतरीन कार्य करने के लिए 9 पुलिसकर्मियों को पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 14 November 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- 14 नवम्बर,  पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह ने 9 पुलिसकर्मियो को उनके बहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया है। जिसमें महिला थाना एनआईटी प्रबंधक इंस्पेक्टर सुनिता सहित प्रभारी, पुलिस चौकी सेक्टर-46, पुलिस चौकी अंखीर व अन्य छह पुलिस कर्मियों के नाम शामिल है।  


पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी दे

ते हुए बताया कि महिला थाना प्रबंधक की देखरेख में पिछले एक माह में 19 अभियोगों को सुलझाते हुए 25 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। 

प्रभारी, पुलिस चौकी सेक्टर-46 सब इंस्पेक्टर धर्मपाल, पुलिस चौकी अंखीर इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जगबीर, ASI प्रदीप, ASI गिर्राज, HC दीपक व HC समी मोहम्मद की टीम ने 12 अक्टूबर को लापता हुए अवनीश कुमार (38) पुत्र शिव पलटन सिंह निवासी गांव रोहिल्ला फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश हाल मेजर कॉलोनी मेवला महाराजपुर की तलाश करते हुए आरोपी आमिर खान उर्फ सोनू को काबू किया। आरोपी द्वारा अवनीश की हत्या करके शव को  सेक्टर 31 में एसआरएस मॉल के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में डाल दिया था। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है।

SPO नरेश कुमार ने गुप्त सूत्रों के माध्यम से आरोपी चंदन कुमार को SGM नगर एरिया से गिरफ्तार कराकर 1.016 किलो ग्राम गांजा बरामद कराया गया है। 

HC जफरुदीन ने थाना डबुआ मे करीब 46 मुकदमों की case property का माननीय अदालत से निपटारा कराकर सराहनीय कार्य किया है। 

पुलिस उपायुक्त NIT द्वारा उपरोक्त पुलिस कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर उनकी होंसला अफजाई की गई है।

No comments :

Leave a Reply