दिवाली की रात हरियाणा में जमकर आतिशबाजी हुई। प्रदेश भर में 79 जगहों से आग लगने की घटनाएं सामने आईं। जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ। रेवाड़ी जिले में 6 और हिसार में 3 जगहों पर भीषण आग लग गई।
अकेले पानीपत जिले में 23 जगह और सिरसा जिले में 20 से अधिक स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। करनाल में एक मकान की छत गिर गई, यह हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार पूजा कर रहा था।
अंबाला में 2 जगहों पर आग लग गई। इसमें 4 कारें और 1 ऑटो जलकर राख हो गए। फरीदाबाद में एनएचपीसी पावर हाउस के पास पार्किंग में खड़ी 2 बसों में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण आतिशबाजी बताई जा रही है।
फरीदाबाद में एनएचपीसी पावर हाउस के पास पार्किंग में खड़ी दो बसों में आग लग गई। यह घटना देर रात की बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण पटाखे बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है
No comments :