HEADLINES


More

शराब ठेके पर गोली चलाने के मामलें में दोनों आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर-65 टीम ने किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 14 November 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद-  12/13 नवम्बर की रात समय करीब 11.45 बजे पाली भांखरी रोड सैनिक कॉलोनी स्थित शराब ठेके पर गोली चलाने के मामले में चरन सिंह निवासी NIT ने पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी में शिकायत दी कि उसके सैनिक कॉलोनी शराब ठेके के कर्मचारियों पर फ्री में शराब ना देने पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई। जिसमें कर्मचारी बाल-बाल बचें। शिकायत पर थाना डबुआ में मामला पंजीकृत किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त, ओमप्रकाश नरवाल, IPS द्वारा तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जिसपर पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कैलाश उर्फ लूटस (24) गांव भांखरी तथा ऋतिक उर्फ रॉबिन (26) सैनिक कॉलोनी सेक्टर-49 का रहने वाला है। जिनको अपराध शाखा टीम ने सैनिक कॉलोनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी दोस्त है। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि 12/13 नवम्बर की रात को दोनों पाली भांखरी रोड स्थित सैनिक कॉलोनी के शराब ठेके पर बियर लेने के लिए गए थे। जहां पर उन्होनें ठेके से बियर ले ली और पैसे नही दिए और कहा की फ्री में बियर लेगे जिसपर कर्मचारियों ने पैसे देने के लिए कहा और उनकी बहस हो गई जिसपर कैलाश ने कर्मचारियों पर गोली चला दी। आरोपी कैलाश उर्फ लूटस पर वर्ष 2019 में भी थाना डबुआ में मर्डर का मुकदमा दर्ज है। जिसमें वह जमानत पर है। आरोपियों को अदालत में पेश कर वारदात में प्रयोग गाडी व देसी कट्टे की बरामदगी के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

No comments :

Leave a Reply