//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 27 नवम्बर - अपराध शाखा टीम को गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुन्दर वासी संगम विहार दिल्ली को सूरजकुंड रोड नजदीक मानव रचना कालेज से पिकअप गाडी सहित काबू किया है। मौके पर गाडी से 15 पेटी बियर मार्का Budweiser Magnum Cans, 5 पेटी बियर मार्का Tuborg Mag Cans, 2 पेटी बियर मार्का Budweiser Cans, 3 पेटी शराब अग्रेजी मार्का Magic Muments Vodka की बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुण्ड में अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह शराब को फरीदाबाद में किसी अन्जान व्यक्ति से 20000/-से खरीद कर दिल्ली में ले जा रहा था। आरोपी पिकअप गाडी पर ड्राइवरी की नौकरी करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :