HEADLINES


More

शराब तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, 300 बोतल व पिकअप गाडी मौके से बरामद

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 27 November 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद- 27 नवम्बर - अपराध शाखा टीम को गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुन्दर वासी संगम विहार दिल्ली को सूरजकुंड रोड नजदीक मानव रचना कालेज से पिकअप गाडी सहित काबू किया है। मौके पर गाडी से 15 पेटी बियर मार्का Budweiser Magnum Cans, 5 पेटी बियर मार्का Tuborg Mag Cans, 2 पेटी बियर मार्का Budweiser Cans, 3 पेटी शराब अग्रेजी मार्का Magic Muments Vodka की बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुण्ड में अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह शराब को फरीदाबाद में किसी अन्जान व्यक्ति से 20000/-से खरीद कर दिल्ली में ले जा रहा था। आरोपी पिकअप गाडी पर ड्राइवरी की नौकरी करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। 

No comments :

Leave a Reply