//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 03 नवम्बर को एक व्यक्ति ने सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8 में कॉल करके एक डॉक्टर का फोन नम्बर मांगा था, कॉल अटेंडर के द्वार नम्बर नही देने पर उसने अस्पताल में कैबिन को बम से उड़ाने व हाथ पैर काटने की धमकी देकर अपने आपको लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने का मामला सामने आने पर थाना सेक्टर-8 में अभियोग पंजिकृत किया गया। मामले की गंभीरता को देखता पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS, के दिशानिर्देश व पुलिस उपायु
क्त अपराध मकसूद अहमद की मार्गदर्शन में अपराध शाखा सेक्टर-30, उंचा गांव व सेक्टर-85 की एक संयुक्त टीम तैयार की गई। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम द्वारा 06 नवम्बर को आरोपी गिरफ्तार किया गया है।
प्रेस वार्ता के दौरान अमन यादव, ACP अपराध ने बताया कि 03 नवम्बर को सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8 में कॉल करके धमकी देने के मामले में अपराध शाखा की टीम द्वारा आरोपी अंकित (27) को 06 नवम्बर को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गाँव बीरो जिला कैमूर भबुआ बिहार का रहने वाला है और पटना बिहार में रहकर नौकरी की तैयारी के लिए कोचिंग ले रहा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी प्रेमिका की मां का फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल व एक अन्य अस्पताल में भी ईलाज चला था, जो ईलाज से ठीक नही हुई, जिसकी बाद में मृत्यु हो गई थी। उसकी प्रेमिका ने उससे सर्वोदय अस्पताल द्वारा ठीक से ईलाज ना करने के बारे में कहा था। जिसपर उसने अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए अस्पताल में फोन करके धमकी दी थी। आरोपी का किसी भी गैंग/गिरोह से कोई संबंध नही है, प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए उसने अस्पताल में फोन करके धमकी दी थी। जिसको अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए 04 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
No comments :