HEADLINES


More

गाडी चोरी कर चेचिस बदलकर प्रयोग करने वाले 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, स्विफ्ट बरामद

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 30 November 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- 30 नवम्बर - 29 नवम्बर को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम गस्त पर थी, जिनको गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी चोरी की स्विफ्ट गाडी को कैली बाईपास रोड से शाहपुरा लेकर आएगे। जिसपर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने जाट चौक बाई पास रोड पर नाकाबंदी करके स्विफ्ट गाडी को रुकवाया, गाडी रुकते ही एक लडका पिछली खिडकी से उतरकर भाग गया। गाडी को देवन उर्फ देव वासी गांव सुनपेड चला रहा था तथा एक दुसरा लडका मोमिन वासी गांव गोच्छी गाडी में बैठा हुआ था जिनको काबू किया, पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि गाडी गुरुग्राम सेक्टर-56 से चोरी है और उन्होंने इस चोरीशुदा स्विफ्ट गाडी की नम्बर प्लेट बदलकर नम्बर प्लेट अनुसार ही स्विफ्ट गाडी के चेचिस नम्बर गोदकर बदल दिए। 



जिसपर अपराध शाखा द्वारा थाना आदर्श नगर में शिकायत भेजकर आरोपियो के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर आरोपी देवन उर्फ देव और मोमिन को गिरफ्तार किया गया है। 

पूछताछ के दौरान 4 अन्य चोरी की गाडियों को भी बरामद किया गया, ये गाडियां मौके से भागने वाले आरोपी के सीकरी-शाहुपुरा रोड पर स्थित गोदाम से बरामद की गई है। अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी देवन उर्फ देव पर पूर्व में भी 9 चोरी व चेचिस नंबर गोदने के मामले दर्ज है। आरोपी मोमिन गाडी मिस्त्री का काम करता है। जिनको पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। 

No comments :

Leave a Reply