HEADLINES


More

फरीदाबाद पुलिस में 251 (SPO) विशेष पुलिस अधिकारियों की भर्ती

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 30 November 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- 30 नवम्बर - फरीदाबाद पुलिस द्वारा 251 (SPO) विशेष पुलिस अधिकारियों की भर्ती की जानी है, जिसमें सेना एवं अर्धसैनिक बल के सेवानिवृत्त कर्मचारी, HISF बटालियन के हटाए गए कर्मचारी तथा 2004 में हरियाणा सशस्त्र बल के हटाए गए कर्मचारी को फरीदाबाद पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) के तौर पर भर्ती किया जाएगा। इच्छुक आवेदक 13 दिसंबर तक पुलिस लाईन सेक्टर-30 फरीदाबाद में संबंधित आवश्यक दस्तावेजों सहित संपर्क करें।



चयनित उम्मीदवार को 20,000/-रू प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

चयनित उम्मीदवार के वेतन से ड्युटी के दौरान हरियाणा राज्य परिवहन में निःशुल्क यात्रा करने के संबंध में 120 रु प्रति माह काटा जाएगा। 

एसपीओ (SPO) की भर्ती के लिए हरियाणा के किसी भी जिले का रिहायशी व पड़ोसी राज्यों के रिहाईशी भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। आवेदक 13 दिसम्बर 2024 तक व्यक्तिगत रुप से पुलिस लाईन सेक्टर-30 फरीदाबाद उपस्थित होकर सपंर्क करें। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भर्ती के योग्य आवेदक अपने साथ पास-पोर्ट साईज के 4 फोटो, शिक्षा, सेवानिवृत से संबंधित सर्टिफिकेट, मुल रिहायशी प्रमाण पत्र व सेवानिवृत्ति के समय प्रदान किया गया मेडिकल फिटनैस सर्टिफिकेट इत्यादि दस्तावेज के साथ व्यक्तिगत रुप से पुलिस लाईन सेक्टर-30 फरीदाबाद से सपंर्क करें। योग्य उम्मीदवार अपने साथ उपरोक्त सभी दस्तावेजों की मूल प्रति भी साथ लेकर आयें। 

चयन हेतू निम्नलिखित सेवा शर्तें लागू होगी-

1. सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए आवश्यक है उनकी आयु 25 से 50 साल तक होनी चाहिए और उन्हें अनुशासनहीनता या मैडीकल के आधार पर न हटाया गया हो। सेना में कम से कम 5 वर्ष तक सेवा की होनी चाहिए।

2. Ex-service men कर्मचारी एक वर्ष की अवधि के लिए 20,000/- रुपये के मासिक मानदेय पर रखें जाऐगे। इस राशि को विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) को नकद न देकर उनके बैंक खाते में जमा किया जायेगा।

3. Ex-service men को उनके गृह पुलिस थानों में तैनात नही किया जायेगा, यह ध्यान में रखा जायेगा कि उनकी तैनाती उनके निवास स्थान के नजदीकी पुलिस थानों में हो। 

4. Ex-service men को भर्ती के समय दो जोडा वर्दी, एक जोडा जूते और अन्य आवशयक वर्दी से संबधित वस्तुओं के लिए 3000 रुपये केवल एक बार दिए जाएंगे।

5. सरकारी दौरे पर 150 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से T.A/D.A दिया जाऐगा।

6. आकस्मिक अवकाश हरियाणा पुलिस के सिपाही के अनुसार  प्रदान किया जाऐगा। डयुटी के दौरान मत्यु होने पर 50 लाख रूपये अनुग्रह राशी के तौर पर दिए जाएगे।

7. Ex-service men का भर्ती के समय कोई लिखित परीक्षा तथा शारीरिक मापतोल नही होगा।

8. राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अनुसूचित जाति तथा पिछडे वर्ग उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाऐगा।

9. इन विशेष आधिकारियों (SPO) को आपातकालीन स्थिति में थोडे समय के लिए हरियाणा राज्य के किसी भी जिले में तैनात किया जा सकता है।

10. इन विशेष पुलिस अधिकारियों को 15 दिन का पुलिस ड्यूटीओं के बारे में पुलिस लाइन फरीदाबाद में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि इनको कानून व्यवस्था, गार्द डयूटी, पैट्रोलिंग, यातायात, और पुलिस से संबंधित अन्य ड्यूटीओं पर तैनात किया जा सके।

11. चयन के लिए साक्षात्कार में आने के लिए उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता तथा दैनिक भत्ता (T.A/D.A) नही दिया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply