//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद-
5 नवम्बर की रात को अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद की टीम गस्त पर थी, अपराध शाखा टीम ने गस्त के दौरान हाडवेयर चौक पर एक स्विफ्ट डिजायर गाडी पर शक हुआ, जैसे ही गाडी चालक से पूछताछ की तो चालक ने एकदम से गाडी को भगा लिया, गाडी में ड्राइवर सहित तीन व्यक्ति थे। जिसकी सूचना कैट्रोल रुम में दी गई। गाडी का पुलिस पार्टी द्वारा पिछा किया गया परन्तु गाडी पकड में नही आ सकी। दिल्ली नम्बर की गाडी होने के कारण अपराध शाखा टीम ने बाई-पास रोड बदरपुर बॉर्डर पर नाका बंदी लगाई। नाका बंदी के दौरान बाईपास रोड़ बदरपुर बॉर्डर पर पल्ला चौक की तरफ से वही गाडी आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस पार्टी ने रोकने की कोशिश की परन्तु चालक ने गाडी को ना रोककर पुलिसकर्मियो को टक्कर मारने के लिए गाडी को भगा दिया, जिसपर पुलिसकर्मियो ने छलांग कर जान बचाई और गाडी चालक ने सरकारी गाडी में टक्कर मार दी। इसी दौरान गाडी में सवार तीनों व्यक्ति गाडी से उतरकर भागने लगे व चालक ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर किया। पुलिसपार्टी ने 2 व्यक्तियो को काबू कर लिया। एक व्यक्ति जिसने फायर किया था, मौके से भागने में कामयाब हो गया। काबू किए गए व्यक्ति नसीम पुत्र इदरीश व जाकिर पुत्र अल्लाह मेहर खान वासियान उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ के गांव रामपुर शाहपुर के रहने वाले है तथा फरार आरोपी शाहरुख भी रामपुर शाहपुर गांव का रहने वाला है। गाडी से भागते समय नसीम को चोट लगी है, जिसको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि ASI नरेश कुमार AVTS शाखा की शिकायत पर हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं के अंतर्गत थाना सराय ख्वाजा में मामला दर्ज किया गया है। वारदात में प्रयोग गाडी स्विफ्ट डिजायर गाडी को मौके से कब्जा में ले लिया गया है व आरोपी जाकिर (20) को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी नसीम (23) ईलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जिसको भी ईलाज के उपरांत गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियो से पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि वे गाडियों के साइलेंसर चोरी करते है और इनका एक गिरोह है। आरोपियो से बरामद गाडी से 2 साईलेंसर कटे हुए, 3 ब्लैड व अन्य औजार बरामद किए गए है। जिनसे पूछताछ जारी है। भागे हुए आरोपी शाहरुख को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में अनुसंधान जारी है।
No comments :