//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशानिर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हितेश उर्फ नट्टू सेक्टर-32 सिप्रिंग कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सराय ख्वाजा के वाहन चोरी के मामले में बंगाल सूटिंग रेंज दशहरा ग्रउंड सेक्टर-31 एरिया से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मोटरसाइकिल को जलसा बदरपुर बॉर्डर से मोटरसाइकिल को बेचने के लिए चोरी किया था। आरोपी पर पूर्व में घर में चोरी का 1, वाहन चोरी के 2 तथा अवैध हथियार के 2 मामले दर्ज है। आरोपी ड्राइवरी का काम करता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
No comments :