फरीदाबाद में हर साल की तरह इस साल भी किसानों को डीएपी और यूरिया न मिलने पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान पिछले 10 दिनों से खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन डीएपी खाद नहीं मिल रही। किसानों ने कहा कि अगर डीएपी नहीं मिली तो फसल लेट हो जाएगी, 15 दिन बाद खेत की जुताई करनी है। उसके बाद गेहूं की फसल बोनी है उस वक्त डीएपी खाद की जरूरत पड़ेगी।
किसानों ने बताया कि वे डीएपी लेने के लिए दोनों सरकारी खाद की केंद्रों पर आए। लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। यहीं हाल हर साल रहता है। पिछले साल भी इन दिनों डीएपी और यूरिया नहीं मिली इस साल भी यही हाल है। डीएपी और यूरिया कब आएगी यह किसी को नहीं पता। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। यूरिया और खाद की व्यवस्था उन्हें पहले से ही भरपूर मात्रा में करके रखनी चाहिए, जिससे खाद किसानों को आसानी से मिल जाए और कोई परेशानी न हो।
इफको खाद सेंटर के सेल मैनेजर टेकराम ने बताया अभी सेंटर पर डीएपी वाली खाद नहीं है। यूरिया भी एक दिन पहले ही खत्म हुई है। जितना स्टॉक था उतना बांट दिया गया है। सेंटर पर डीएपी कब तक आएगा इसकी अभी फिलहाल कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा डीएपी नैनो जो लिक्विड में है वो उपलब्ध है लेकिन किसान उसे नहीं ले रहे। डीएपी नैनो लिक्विड भी फसल के लिए बहुत अच्छा है फसल भी अच्छी होती है कीटनाशकों को खत्म करती है।
No comments :