//# Adsense Code Here #//
बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों की जीत में आधी आबादी एक बड़ा अहम किरदार निभायेगी। लगभग एक लाख 23 हजार यहां महिला मतदाता है। अगर 60 प्रतिशत मतदान होता है तो इसमें महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 73 हजार होगी, जो किसी भी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कर सकती है।
88-बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 01 लाख 51 हजार 863 पुरुष, एक लाख 22 हजार 875 महिलाएं एवं 05 ट्रांसजेंडर समेत 2 लाख 74 हजार 743 मतदाता हैं।
बल्लभगढ़ से कुल 8 उम्मीदवार मैदान में है। जिनमे भाजपा ने दो बार के विधायक रहे मंत्री मूलचंद शर्मा पर भरोसा जताया है। जिनके खिलाफ लोगों में काफी रोष है। जिसका नमूना उनकी चुनावी सभाओं में देखा गया है। जबकि कांग्रेस ने यहां क्षेत्र के लिए बिलकुल नई नेत्री पराग शर्मा को उतारा है। कार्यकर्ताओं के दूसरी तरफ छिटकने के चलते उनके प्रचार को धार ही नहीं मिल पाई है। राज्य में कांग्रेस की हवा होने के बावजूद वे चुनावी दौड़ में काफी पिछड़ती नजर आ रही है। बल्लभगढ़ से कांग्रेस टिकट की प्रबल दावेदार शारदा राठौर भी यहाँ से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी समर में है। एक तो उन्हें एन वक्त पर टिकट कटने से लोगों की जबरदस्त सहानभूति मिली है, दूसरा दो बार लगातार विधायक रहने के कारण वे लोगों की जानी पहचानी नेता है। पांच साल से बल्लभगढ़ में लगातार जनसम्पर्क का लाभ भी शारदा राठौर को मिल सकता है। प्रचार के दौरान जगह जगह भारी जन समर्थन और आधी आबादी का प्रति झुकाव ने शारदा राठौर को चुनावी मुकाबले में काफी ऊपर ला खड़ा कर दिया है। शारदा के पक्ष में एक और मौका है कि जो उम्मीदवार की नाराजगी के चलते न तो भाजपा को वोट देना चाहते है और ना ही कांग्रेस को, उनका झुकाव भी निर्दलीय उम्मीदवार शारदा की ओर है। वैसे भी अभी तक यहाँ से किसी भी उम्मीदवार ने विधायक बनकर हेड ट्रिक नहीं लगाई है।
निर्दलीय उम्मीदावर राव रामकुमार को भी कुछ समर्थन मिल रहा है , जो भाजपा उम्मीदवार के लिए नुकसान दायक हो सकता है।
अगर हम बल्लभगढ़ विधानसभा को दो भागों में बांट दें तो रेलवे लाइन की पश्चिम दिशा में रनहेरा खेड़ा, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र, सेक्टर 22, सेक्टर 23, 23 ए, मुजेसर, आजाद नगर झुग्गी, न्यू जनता कालोनी, प्रेस कालोनी, इष्ट इंडिया कालोनी, राजीव कालोनी, बिजली बोर्ड कालोनी, ऑटोपिन झुग्गी, शिवाजी नगर(मछ्ली मार्किट) इन क्षेत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्दलीय उम्मीदवार शारदा राठौर भाजपा प्रत्याशी से आगे चल रही है। लेकिन सेक्टर 22 में भाजपा का माहौल होने के चलते भाजपा उम्मीदवार आगे है।
अगर हम रेलवे लाइन का पूर्वी भाग देखे तो अजी कालोनी, सुभाष कालोनी, आदर्श नगर, विष्णु कालोनी, मुकेश कालोनी, ऊंचा गांव, हरि विहार, महावीर कालोनी, जैन कालोनी, गर्ग कालोनी, यादव कालोनी, प्रेम नगर, दौलत कालोनी, उमराव कालोनी, श्याम कालोनी, जगदीश कालोनी, मुरारी विहार, आशियाना, सेक्टर 62, 64, और सेक्टर 65, यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी की जन सभाओं में उमड़ी भीड़ में जबरदस्त जनसमर्थन को देखते हुए शारदा राठौर एक तरफा माहोल प्रतीत होता है।
अगर बल्लभगढ़ शहर की तरफ देखें, जिसमें चावला कालोनी, ऋषि नगर, नत्थू कालोनी, भगत सिंह कालोनी, श्याम कालोनी, शिव कालोनी, त्रिखा कालोनी, रघुवीर कालोनी, भीमसेन कालोनी, आर्य नगर, भूदत कालोनी, सेक्टर 3, सेक्टर 2 व सोसायटी, बनिया वाडा, एमबीएन, कुम्हार वाडा, राज वाडा, आजाद नगर, अहीर वाडा, कोली वाडा, पंजाबी मोहल्ला, ब्राह्मण वाडा, बाल्मिकी मोहल्ला, इन इलाकों में सभी प्रत्याशियों की चुनावी सभाओं को देखते हुए निर्दलीय उम्मीदवार शारदा राठौर का ही पलड़ा भारी नजर आता है। विगत दिनों हुई इनकी चुनावी सभाओं में उमड़े जन सैलाव को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता था की शारदा राठौर का चुनाव बल्लभगढ़ की जनता ने चुनाव अपने हाथों में ले लिया है और स्वम को उम्मीदवार मान कर शारदा राठौर की विजय निश्चित करने का मन बना लिया है।
No comments :