HEADLINES


More

मंझावली पुल, तिगांव रोड का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करें: राज्य मंत्री राजेश नागर

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 22 October 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,


। खाद्यनागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री राजेश नागर ने कहा कि जो भी रुके हुए विकास कार्य है उनको जल्द से जल्द पूरा कराएं क्योंकि देरी से मिला विकास व्यर्थ जाता है।

खाद्यनागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री राजेश नागर ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की।

राज्य मंत्री राजेश नागर ने खेड़ी पूल से मंझावली रोडबल्लभगढ़ मंझावली रोडकौराली से छज्जूपुर रोडकौराली से बुखारपुर रोडभतौला से खेड़ीपुल सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करे और जिन भी विकास कार्यों में देरी हुई है उसके लिए सम्बंधित अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ जांच बिठाई जाए और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसका साथ ही उन्होंने मंझावली पूल के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए के विकास कार्य तिगांव विधानसभा क्षेत्र में चल रहे हैं लेकिन समयबद्ध तरीके से अभी तक पूरे नहीं हुए इसके लिए सम्बंधित अधिकारी पर विजलेंस जांच बैठने के आदेश भी दिए। राज्य मंत्री राजेश नागर ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी ठेकेदार काम में ढील बरत रहा है उसका टेंडर रद करके किसी और को दिया जाए तथा आगे से प्रतिष्टित ठेकेदारों को ही टेंडर दिया जाए। उन्होंने उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्बाध रूप से जिला में चल रहे  विकास कामों का बेहतर क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें और कोई भी अधिकारी किसी भी दबाव में न आकर ईमानदारी से अपनी ड्यूटी को निर्वहन करें।

राज्य मंत्री राजेश नागर ने नगर निगम अधिकारियों की आदेश दिए की दीपावली के त्यौहार के बाद जिस भी सड़क पर रेहड़ी पटरी या कोई भी अवैध कब्जा हो जिसकी वजह से वहां जाम की स्तिथि पैदा होती हो ऐसी जगह पर तुरंत कार्यवाही करके सड़को को जाममुक्त किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहाकि हम सबको मिलकर जिला फरीदाबाद को नंबर वन स्मार्ट सिटी बनाना है। इसलिए कोई भी अधिकारी काम में कोताही न बरते।

बैठक में पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल एमसीएफ कमिश्नर ए मोना श्रीनिवासएडीसी डॉ आनंद शर्माडीसीपी जसलीन कौरनगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. गौरव अंतिलएसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाजएसडीएम फरीदाबाद शिखा अंतिलएसडीएम बड़खल अमित मानसीटीएम अंकित कुमार सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद थे। 

No comments :

Leave a Reply