HEADLINES


More

हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन की एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग का किया गया आयोजन मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 6 October 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा ओलिंपिक  एसोसिएशन की एनुअल जनरल बॉडी  मीटिंग का आयोजन मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में किया गया । यह बैठक सूरज पाल अम्मू कार्यकारी अध्यक्ष हरियाणा ओलिंपिक संघ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस बैठक में विबिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को  सदन के  पटल पर रखे गए जिनको सर्व सम्मति

से सदन की स्वीकृति प्रदान की गई।
इस बैठक में हरियाणा ओलिंपक संघ के खर्च व आय का ब्यौरा रखा गया। कार्यकारी अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू के द्वारा सभी खेल संघों को मंत्रणा / सुझाव दिया गया कि सी एस आर व स्पांसर को जोड़े ताकि हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन को अनुदान राशि एकत्रित की जा सके ताकि इस राशि का उपयोग खेल व खिलाड़ियों के हित के लिए उचित उपयोग किया जा सके। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के द्वारा गोआ नेशनल  गेम्स के खिलाड़ियों को एक समाहरोह रख कर सम्मानित किया जाए। बैठक में सूरज पाल अम्मू को कार्यकारी अध्य्क्ष व आगामी राष्ट्रीय खेलो का सी डी एम बनाने के प्रस्ताव को भी  सर्व सम्मति से पास किया गया। बैठक में अनुशासनिक मुद्दों के लिए अनुसाशन कमेटी का भी गठन किया गया है। बैठक में मानव रचना यूनिवर्सिटी के    वाइस चैयरमेन  अमित भल्ला को हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के सरंक्षक बंनाने का प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से बनाने का पास किया गया। बैठक के दौरान पेरिस ओलिंपिक के पदक विजेता खिलाड़ी सरबजोत को आमंत्रित कर हरियाणा ओलिंपिक के कार्यकारी अध्य्क्ष के द्वारा सम्मानित किया गया तथा पांच लाख रुपये की राशि सम्मान स्वरूप देने की घोषणा की गयी। बैठक का संचालन कर्नल अहलूवालिया जी के द्वारा किया गया। इस बैठक में सभी खेल संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे 
बैठक में नेटबाल एसोसिएशन , हरियाणा एथलेटिक्स, हरियाणा चैस एसोसिएशन , भरतोलकन संघ ,  व टेनिस संघ के  पदाधिकारियों  के द्वारा खेलो को बढ़ावा देने के लिए सुझाव दिए जिसमे सूरज पाल अम्मू के द्वारा सभी सुझाव पर विचार करके हरियाणा सरकार को प्रेषित करने के लिए सहमति प्रदान  की गई। बैठक के अंत मे हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव नीरज तंवर ने आये हुए सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया गया

No comments :

Leave a Reply