फरीदाबाद। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला कुमार ने बीती रात खेड़ी रोड से नहरपार तक विशाल रोड शो निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। खेड़ी रोड से आरंभ हुआ यह रोड शो बाजारों से होते हुए नहरपार 45 फुट रोड पर समाप्त हुआ। रोड शो में हजारों-हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद, लखन कुमार सिंगला जिंदाबाद’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। इस दौरान लोगों का जोश देखते ही बनता था और रोड शो के दौरान वह नाचते-गाते हुए इसमें शामिल हुए और सभी से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आए। लोगों के मिले अपार जनसमर्थन से गद्गद् लखन सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद की छत्तीस बिरादरी ने जो मान सम्मान उन्हें दिया है, उसके वह ताउम्र ऋणी रहेंगे और हमेशा एक लायक बेेटे की तरह क्षेत्र की सेवा में समर्पित रहेंगे। श्री सिंगला ने लोगों से भावनात्मक जुड़ते हुए कहा कि मैं जैसा भी हूं, आपका बेटा, आपका भाई हूं, आपकी सेवा में और मान सम्मान में कभी कमी नहीं आने दूंगा, इस बार वोट रुपी आर्शीवाद देर मेरा 30 साल का वनवास खत्म कर दो, मुझे भी विधायक बनाकर चंडीगढ़ भेज दो। आपके क्षेत्र की विकास के मामले में कायाकल्प करने की जिम्मेदारी मेरे रहेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव को अब दो दिन शेष बचे है, ऐसे में फरीदाबाद का प्रत्येक मतदाता अपने आपको ‘लखन सिंगला’ मानकर चुनावी रण में उतर जाए और फरीदाबाद के समुचित विकास और आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दे। श्री सिंगला ने कहा कि आपके द्वारा दिया गया एक-एक वोट मुझे ताकत प्रदान करेगा, मुझे ताकत मिलेगी तो हरियाणा में कांग्रेस मजबूत होगी और मजबूत और स्थिर सरकार क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेगी। इस दौरान कांग्र्रेस नेता कमल सौरोत, पूर्व पार्षद सुमेश चंदीला, वेदी प्रधान, ऋषि गुप्ता, श्रीचंद गौतम, बल्लू जैन, अजब सिंह नागर, बालकिशन वशिष्ठ कपिल जैन, प्रेम शर्मा, राकेश शर्मा, कैलाश सिंगला, बंटी आदि गणमान्य लोगों ने एक स्वर में कहा कि लखन सिंगला व सिंगला परिवार पिछले 30 सालों से लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा है इसलिए अबकि बार फरीदाबाद क्षेत्र की जनता उन्हें अपना विधायक चुनकर चंडीगढ़ भेजने का काम करेगी ताकि वह फरीदाबाद का समुचित विकास करवा सके।
कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने निकाला विशाल रोड शो, लोगों ने दिया अपार समर्थन
Posted by :
pramod goyal
on :
Wednesday 2 October 2024
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :