HEADLINES


More

फरीदाबाद पुलिस की ऑपरेशन आक्रमण के अंतर्गत आरोपियो के विरुद्ध बडी कार्रवाई

Posted by : pramod goyal on : Monday, 28 October 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद : 28 अक्टूबर .


▪️ शत्रुजीत कपूर IPS, पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार व ओपी नरवाल IPS, पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद के निर्देशानुसार फरीदाबाद पुलिस की कुल 163 पुलिस टीमों द्वारा चोरी करने वालों, अवैध शराब रखने/बेचने वालों, अवैध मादक पदार्थ रखने/बेचने वालों, जुआ खेलने/खिलाने वालों, वांछित अपराधियों सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त व सक्रिय अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन आक्रमण के अंतर्गत कार्यवाही की गई।


▪️इस विशेष अभियान में फरीदाबाद पुलिस के कुल 647 पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों की कुल 163 पुलिस टीमें गठित की गई, जिनके द्वारा 27 अक्टूबर को विभिन्न स्थानों पर इस विशेष अभियान *ऑपरेशन आक्रमण* के तहत अपराधियों/अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 18 उद्घघोषित अपराधियों /जमनोत्तर अपराधियों सहित विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त/सक्रिय कुल 66 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है, जिनके खिलाफ सम्बन्धित थानों में कुल 49 अभियोग अंकित करके नियमानुसार कार्यवाही की गई।

▪️ इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा 06 देसी कट्टा व 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए,  


▪️फरीदाबाद पुलिस की टीमों द्वारा इस अभियान के दौरान 724.5 बोतल देशी शराब,  96.25 बोतल अंग्रेजी शराब, 3.303 किलोग्राम गांजा, 6 देसी कट्टा, दो कारतूस बरामद किए गए व जुआ अधिनियम के अंतर्गत 124760/-₹ जब्त किए गए इसके साथ ही अन्य आपराधिक मामलों में 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनसे एक कार, एक टैब, एक फोन व 06 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, तथा 6000/-₹ नगद बरामद किए।

▪️ फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने व अपराधों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जाती है। भविष्य में भी इस प्रकार से अभियान जारी रहेंगे। फरीदाबाद पुलिस लोगों से अपील करती है कि सदैव कानून की पालना करें और किसी भी प्रकार के अपराध व अपराधी की जानकारी होने पर उसकी सूचना तुरन्त डायल 112, कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 या फिर नजदीक के थाना पर पुलिस को अवश्य दें। फरीदाबाद पुलिस आपकी सुरक्षा व सेवा में सदैव [24X7] तत्पर है।

No comments :

Leave a Reply