हरियाणा में चुनाव के बीच कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को लेकर घमासान मच गया है। सिरसा में आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पंडित प्रदीप मिश्रा का 2 घंटे का धार्मिक कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम को लेकर शहर में प्रचार प्रसार किया गया।
इसको लेकर सेतिया परिवार ने चुनाव आयोग से शिकायत की, जिसके बाद चुनाव आयोग के हस्तक्षेप के बाद तारा बाबा कुटियां में गोपाल कांडा परिवार की ओर से आयोजित कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा। बकायदा कुटिया में पुलिस बल तक तैनात किया कर दिया गया। पंडित प्रदीप मिश्रा से जिला निर्वाचन अधिकारी ने बात की और उनको चुनाव आचार संहिता का हवाला देते हुए कार्यक्रम में न आने को कहा।
इसके बाद प्रदीप मिश्रा कार्यक्रम में नहीं आए। कार्यक्रम रद होने के बाद से ही कांडा परिवार सेतिया परिवार पर हमलावर है। वहीं सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया के पिता राहुल सेतिया ने आरोप लगाया कि कांडा परिवार धर्म के नाम पर वोट बंटौरना चाह रहा है मगर वह ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कार्यक्रम की अनुमति देने पर प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े किए।
No comments :