HEADLINES


More

एक बार फिर रामलीला के मंच पर माता सीता के किरदार में नजर आएगी अर्जुन अवॉर्डी दीपांशी अरोड़ा

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 3 October 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 3 अक्टूबर। माता के पावन नवरात्रों के अवसर पर पूरे देश में प्रभु राम की लीला का मंचन किया जा रहा है ऐसा ही एक मंचन फरीदाबाद के भड़ाना चौक में स्थित सैनी मंडी में शिव मंदिर रामलीला कमेटी के द्वारा किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि गत 2022 में सुश्री दी

पांशी अरोड़ा ने इस कमेटी में सीता माता का किरदार निभाया था और जनता का मन मोह लिया था जिसके लिए दीपांशी अरोड़ा को एसएसए यूनिवर्सिटी पोर्टलैंड यूएसए ने भारत में काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के साथ मिलकर एक अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड कार्यक्रम में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया था इस वर्ष फिर एक बार दीपांशी अरोड़ा सीता जी के साथ-साथ माता लक्ष्मी व विश्व मोहिनी के रूप में भी नजर आयेगी।

दीपांशी अरोड़ा  के लिए दर्शकों का कहना है कि हमने पिछले वर्ष बहुत याद किया था और हम दिल से चाहते थे की वह इस बार हमको इस स्वरूप में दिखे तो वही एक बुजुर्ग माता ने तो कहा कि हमें दीपांशी अरोड़ा में माता-सीता की छवि दिखती हैं की मानो खुद माता जानकी ही दर्शन देने आ गई हो। दीपांशी अरोड़ा ने इस अवसर पर कहा कि सीता-माता का किरदार उनके लिए आसान न था बल्कि लोगों की आस्था इस किरदार के साथ जुड़ी होने के कारण इस किरदार के कलाकार कि जिम्मेदारी और भी बड़ जाती है परन्तु लोगों से मुझे इतना प्यार मिला की मैं इसको कर सकी और इस बार मेरा प्रयास है मैं इस किरदार को और अच्छे से निभा सकूं ताकि रामलीला का मंचन देखने पहुंचे लोग आनन्दित हो उठें।

No comments :

Leave a Reply