HEADLINES


More

पटाखे न छोड़ने के लिए रैली निकाल जागरूक किया - प्रदूषण रहित दीपावली जागरूकता अभियान

Posted by : pramod goyal on : Saturday 26 October 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 सराय ख्वाजा फरीदाबाद स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा के निर्देशानुसार स्वच्छ और हरित दीपावली के लिए विशेष जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। फरी


दाबाद और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निरंतर बढ़ रहे वायु प्रदूषण का सामना कर रहे स्थानीय निवासियों और समस्त देशवासियों से स्वच्छ और हरित दीपावली मनाने की अपील करते हुए विषैली गैस उत्सर्जित करने वाले पटाखों का प्रयोग न करने की अपील की।विद्यालय की प्रदूषण मुक्त दीपावली अभियान के संयोजक विद्यालय के प्राचार्य एवं जूनियर रेड क्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलैंस ब्रिगेड प्रभारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण को प्रभावहीन करने के लिए विद्यालय द्वारा स्वच्छ एवं हरित दीपोत्सव पर्व मनाने के लिए जन साधारण को जागरूक और सतर्क करने का प्रयास किया जा रहा है हम सभी का यह दायित्व और भी अधिक हो जाता है कि हम स्वच्छ दीपावली मनाते हुए अपने पर्यावरण की भी सुरक्षा करें। विद्यालय प्राचार्य रविन्दर कुमार मनचन्दा ने जे आर सी व एस जे ए बी सदस्यों की स्वच्छ दीपावली मनाने के आह्वान पर सभी विद्यार्थियों ने सुंदर पोस्टर और पेंटिंग बना कर प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संदेश देते हुए जन जागरण रैली भी निकाली। स्वच्छ दीपावली सब के लिए खुशहाली, पटाखे नही चलाएंगे प्रदूषण नही फैलाएंगे, ग्रीन दीपावली सब के लिए स्वास्थ्य वाली स्लोगन लिखी कार्ड बोर्ड पट्टिकाओं और पेंटिंग से बच्चों सहित सभी स्थानीय जनों को स्वच्छ और सुरक्षित दीपावली मनाने की अपील की। जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड सदस्य विद्यार्थियों ने स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने और लोकल फॉर वोकल का भी संदेश दिया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा, प्राध्यापिका गीता, अजय, संदीप सहित अन्य अध्यापकों ने जन जागरूकता रैली के सभी विविधार्थियों का नेतृत्व करते हुए सराय ख्वाजा मार्किट, जी टी रोड, सराय विद्यालय के समीपवर्ती सभी कॉलोनी में पटाखा रहित दीपावली मनाने के लिए जागरूक किया।

No comments :

Leave a Reply