HEADLINES


More

इस्तीफा दे चुके पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कांग्रेस पर कसा तंज

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 19 October 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने सोशल मीडिया पर पार्टी पर लगातार हमलावर हैं। कैप्टन अजय यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट के जरिये राहुल गांधी पर जमकर निशा


ना साधा है। अजय यादव ने राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा है, "मैं स्वाभिमान में विश्वास रखता हूं, क्योंकि पद पर रहना जरूरी नहीं है, बल्कि जरूरी ये है कि आप बिना किसी बाधा के पार्टी के लिए कितना कुछ कर सकते हैं।"

कैप्टन अजय यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए बताया कि वह साल 1988 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे, उस दौरान पार्टी में राजीव गांधी और सोनिया गांधी के अलावा दूसरे नेताओं से उनकी बातचीत अच्छी थी, लेकिन इस समय राहुल गांधी के इर्द-गिर्द चापलूसों के गुट ने घेरा बनाया हुआ है, जिसकी वजह से पार्टी के सीनियर नेताओं के अलावा दूसरे कार्यकर्ताओं ने भी उनसे दूरी बना ली है।

दूसरी पोस्ट में अजय यादव ने कहा कि क्या कोई अपने पिता के सहयोगी का अपमान करता है, बड़े नेता का बेटा होना उसका मौलिक अधिकार नहीं है। अजय यादव ने कहा कि मैं स्वाभिमान से समझौता नहीं कर सकता, जो यह दिखाने की कोशिश करें कि जो वह कहता है, वह बाइबल है, वह सपनों की दुनिया में जी रहा है और उस सबसे पुरानी पार्टी के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

No comments :

Leave a Reply