HEADLINES


More

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के दुर्गा शक्ति क्लब द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Thursday 24 October 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 24 अक्टूबर - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के दुर्गा शक्ति क्लब द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्सव की धूमधाम देखने को मिली। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुशील कुमार थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आज की विशेष अतिथि श्रीमती जयमाला तोमर उपस्थित रहीं।

कुलपति प्रो. सुशील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि दुर्गा शक्ति क्लब की स्थापना का उद्देश्य विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के परिवारों के बीच आपसी संवाद, सहयोग और सद्भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने इस तरह के आयोजनों को एक मजबूत पारिवारिक संबंधों के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम के दौरान कुलसचिव डॉ. मेहा शर्मा ने ऐसे कार्यक्रमों के सामाजिक ताने-बाने में महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सौहार्द और एकजुटता को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं।
श्रीमती तोमर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमें खुद को आनंदित करने और व्यक्तिगत विकास के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने महिलाओं को ऐसे मंच का लाभ उठाने और अपनी क्षमताओं को निखारने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही दुर्गा शक्ति क्लब की चेयरपर्सन प्रो. नीलम तुर्क ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन फैकल्टी सदस्य प्रीति सेठी और रश्मि पोपली ने कुशलतापूर्वक किया, जिन्होंने अपने आत्मीय अंदाज से पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया। विभिन्न गीतों पर प्रस्तुत नृत्य कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोकगीतों से लेकर आधुनिक गानों तक की प्रस्तुति ने माहौल में ऊर्जा भर दी। इसके साथ ही, रैंप वॉक का आयोजन भी हुआ, जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस रैंप वॉक का सभी ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंताक्षरी रहा।

No comments :

Leave a Reply