फरीदाबाद- बड़खल विधानसभा से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक धनेश अदलखा ने आज अधिकारियों को अमर्यादित भाषा बोलकर धमकाया। दरअसल, विधायक ने राशन और विकास कार्यों के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ अरावली गोल्फ क्लब में मीटिंग बुलाई थी।
इसी दौरान अधिकारियों को अमर्यादित भाषा में धमकाते हुए धनेश अदलखा ने कहा कि तुम लोगों ने क्या *$ल्लागिरी की हुई है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 5 साल मुझसे झूठ मत बोलना। उन्होंने कहा कि मैं विधायक रहूं या ना रहूं लेकिन किसी को छोडूंगा नहीं। जब तक यहां रहूंगा तब तक सब पर नजर रखूंगा। अधिकारी अपनी बातों को धनेश अदलखा के सामने बार-बार रखते रहे। लेकिन वह उनकी एक बात भी नही सुन रहे। अधिकारियों को धमकाते हुए कहते रहे कि सभी डिपो पर राशन टाइम पर पहुंच जाना चाहिए लोगों को मिल जाना चाहिए।
वहीं नगर निगम अधिकारियों को भी कहा कि सभी अधिकारियों को अपने कार्य को सुधार ले वरना काम में कमी पाई गई तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उनको सस्पेंड भी कर दूंगा। नगर निगम के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 तारीख तक पूरे विधानसभा से सीवरेज की समस्या खत्म हो जानी चाहिए। अगर 15 तारीख तक ठीक नहीं हुआ, 16 तारीख को विधानसभा क्षेत्र से किसी भी एक व्यक्ति से शिकायत आई तो उस अधिकारी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेंगे या उस अधिकारी को सस्पेंशन करवा दूंगा।
No comments :