हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है। ऐसे में सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। वहीं, पहली बार वोटिंग कर रहे युवा मतदाताओं में भी वोटिंग को लेकर काफी उत्साह और जोश नजर आ रहा है। बता दें कि राज्य भर में कुल 2.03 करोड़ मतदाता हैं। इनमें से 1.07 करोड़ पुरुष मतदाता और 95 लाख महिलाएं मतदाता शा
मिल हैं। आज का मतदान हरियाणा के 1031 उम्मीदवारों की किस्मत तय तय करने वाला है। इस चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर, 2024 को घोषित किया जाएगा।
इस बार के चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं का कहना कि जो रोजमर्रा की जिंदगी में जरूरतों का सामान पर महंगाई में कंट्रोल करें, ऐसी सरकार को सपोर्ट कर रहे हैं। उनका कहना है कि जो सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करें, ऐसी सरकार उन्हें राज्य में चाहिए। साथ ही उनका कहना है कि इन सभी बातों को ध्यान में रखकर उन्होंने मतदान किया है, ताकि प्रदेश में अच्छी सरकार बने और सही तरीके से सभी पॉलिसी का इंप्लीमेंटेशन कर सके।
No comments :