HEADLINES


More

जेआरसी द्वारा सराय ख्वाजा विद्यालय में स्वच्छता अभियान

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 2 October 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया।विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस


और ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व में अग्रणी नेतृत्व के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहा है। जेआरसी, एसजेएबी और राष्ट्रीय सेवा योजना सदस्यों ने सराय ख्वाजा विद्यालय में सभी कक्षा कक्षों, बरामदों और विद्यालय के सभी सातों मतदान बूथों की गहनता से सफाई की तथा मकड़ी के जालों को हटाया। सफाई करने के पश्चात निकाले गए कूड़े को कूड़ेदान में डाला। सफाई करने के उपरांत सभी जूनियर रेडक्रॉस और एन एस एस सदस्य विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि आप ने भी स्वच्छता का संदेश अपने अपने घर के प्रत्येक सदस्य को देना हैं तथा उन्हें भी स्वच्छता में सहयोग देने के लिए प्रेरित करना है। हमें स्वच्छता को अपनी आदत बनाना है। आज भारत माननीय प्रधान मंत्री जी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान में हम सभी देशवासी समर्पण और सहयोग से उन्नति के पथ पर नवीन भारत, समृद्ध एवं स्वच्छ और साक्षर भारत के निर्माण में प्रयासरत है। गांधी जी ने भी सभी भारतीयों को सर्वत्र स्वच्छता रखने का संदेश दिया था। भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने हमें परिश्रम से कार्य करने की शिक्षा दी। उन्होंने जय जवान जय किसान को चरितार्थ किया। भारत के दोनों महान व्यक्तित्व को यहीं सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि उन द्वारा दिखाए गए मार्ग पर हम बहुत सावधानी से आगे बढ़ें। प्राचार्य मनचंदा ने सभी स्टाफ सदस्यों और अध्यापकों दिनेश सिंह, सीमा, संजीव, मीना, चंचल तथा जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्यों, स्काउट्स और राष्ट्रीय सेवा योजना सदस्यों का स्वच्छता अभियान द्वारा स्वच्छता ग्रही बनने और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए आभार व्यक्त करते हुए अपने आस पास के क्षेत्र को सदैव स्वच्छ रखने का आग्रह किया तथा प्लास्टिक का बहिष्कार करने और सूखा एवम गीला कूड़ा पृथक पृथक संग्रहण कर के फरीदाबाद को सुंदर और स्वच्छ नगर बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमे स्वच्छता को अपनी आदत बनाने की आवश्यकता है।


No comments :

Leave a Reply