HEADLINES


More

हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Friday 25 October 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद-  5 अक्टूबर को विधान सभा चुनाव के दिन भारत कॉलोनी खेडीपुल फरीदाबाद में रजनीश सिंह नाम के व्यक्ति को गोली मार दी गई थी। जिस संबंध में थाना खेडीपुल में संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया था। मामले में आरोपी फरार चल रहे थे। 24 अक्टूबर की रात को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम को गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गोली चलाने के उपरोक्त मामले में वांछित आरोपी मनीष दिल्ली- मुम्बई एक्स-प्रेस वे सेक्टर-59 के आस-पास मौजूद है। जि


सपर अपराध शाखा सेक्टर-65 के प्रभारी उपनिरीक्षक जगमिन्दर अपनी टीम के साथ दिल्ली- मुम्बई एक्स-प्रेस वे सेक्टर-59 के पास पहुंचे। जहां पर आरोपी को काबू करने की कोशिश की गई तो मनीष ने पुलिस पार्टी पर एक राउंड फायर किए जिस पर पुलिस पार्टी ने अपने आप को पुलिस बताते हुए हवाई फायर किया फिर भी आरोपी ने पुलिस पार्टी पर दुसरा फायर किया, जो गोली उपनिरीक्षक जगमिन्दर की बुलेट-प्रूफ जैकेट पर लगी, जिसपर पुलिस पार्टी ने अपने आप को बचाते हुए आरोपी को भागने से रोकने व काबू करने के लिए फायर किए। इस मुठभेड़ के दौरान मनीष के पैर में गोली लगी और उसको पुलिस पार्टी द्वारा ईलाज के लिए सिविल अस्पताल फरीदाबाद में भर्ती कराया गया। फॉरेंसिक टीम के द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया, मौका पर एक पिस्टल 32 बोर, 2 कारतूस व 2 खोल बरामद किए गए। मनीष के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना, जानसे मारने की नियत से पुलिस पर फायर करने की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना सेक्टर-58 में मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपी का सिविल अस्पताल में ईलाज चल रहा है, बाद ईलाज आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

No comments :

Leave a Reply