HEADLINES


More

फरीदाबाद पुलिस की मुस्तैदी के चलते जिला फरीदाबाद में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए संपन्न

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 8 October 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन के चलते फरीदाबाद में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके हैं। 



पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मतों की गिनती के लिए जिला फरीदाबाद में 6 मतगणना केंन्द्र बनाए गए थे। पृथला 85 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती पंजाबी धर्मशाला सेक्टर 16 फरीदाबाद, एन आई टी-86 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती लखानी धर्मशाला टाउन नंबर 2, बडकल-87 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती खान दौलत राम धर्मशाला एन आई टी टाउन नंबर 2, बल्लबगढ़-88 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय कॉलेज बल्लभगढ़, फरीदाबाद-89 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती महात्मा हंसराज ऑडिटोरियम DAV पब्लिक स्कूल सेक्टर- 14 तथा तिगांव-90 विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मतों की गिनती गुर्जर भवन सेक्टर-16 में होना निर्धारित थी। 

पुलिस आयुक्त द्वारा मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए अहम दिशा निर्देश जारी किए गए। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर पुलिस उपायुक्त को संपूर्ण सुरक्षा एवं समीक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया। इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त स्तर  के अधिकारी को पर्यवेक्षण अधिकारी व निरीक्षक को सह पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया। मतगणना केंद्रों पर तीन लेयर में सुरक्षा सुनिश्चित की गई जिसमें बाहय लेयर में जिला पुलिस बल, मध्य में सशस्त्र पुलिस बल तथा आंतरिक व थर्ड लेयर में अर्ध सैनिक बल तैनात किए गए जिनके बलबूते विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए।

No comments :

Leave a Reply