HEADLINES


More

मोहन तिवारी के नेतृत्व में प्रवासी मतदान जागरूकता अभियान, पैदल मार्च करके मतदाताओं को किया जागरूक

Posted by : pramod goyal on : Thursday 3 October 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद  हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीट के लिए शनिवार, 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक चुनाव का पर्व-प्रदेश का गर्व थीम के साथ मतदान होगा। चुनाव का पर्व-प्रदेश का गर्व थीम को आगे बढ़ाते हुए फ़रीदाबाद शहर के जाने माने समाजसेवी,अनशनकारी मोहन तिवारी ने 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के मतदान अभियान को और तेज गति देने के लिए फरीदाबाद के भूपानी मोड पर 3 अक्टूबर को 12 बजे सैकड़ों लोगों के साथ पैदल मार्च कर निकाल कर लोगों को जागरूक किए जिसमे महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

मोहन तिवारी ने कहा की चुनाव का पर्व प्रदेश का गर्व थीम को आगे बढ़ाते हुए 5 अक्टूबर को पहले वह सभी लोग मतदान करेगें फिर जल


पान करने के प्रण लिया गया। मोहन तिवारी ने कहा की प्रवासी मतदान जागरूकता अभियान-पैदल मार्च के तहत भुपानी मोड़,बजार से होते भुपानी गांव के विभिन्म गालियों में जाकर लोगों को लोगों का जागरूक किया गया। उन्होंने कहा की हरियाणा में 15वी विधानसभा आम चुनाव-2024 को 5 अक्तूबर को होने वाले मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है। श्री तिवारी ने कहा की भारतीय संविधान के तहत हमे यह अधिकार मिला है की जब भी किसी प्रतिनिधि का चुनाव करना हो तो हमे अपने मत का प्रयोग करना होता है ताकि उसका हम सही चुनाव कर सके।

श्री तिवारी ने कहा है की हर एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक को पहले मतदान और फिर जलपान करना चाहिए और बढ़ चढ़ एक मतदान मे हिस्सा लेना चाहिए और एक दूसरे को भी मतदान करने के लिए जागरूक करना चाहिए क्योंकि भारत का संविधान सभी को यह अधिकार देता है। श्री तिवारी ने सभी फरीदाबाद वासियों से अपील किया है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में बढ़ चढ़ कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अपना अहम रोल निभाए। मोहन तिवारी ने बताया की भुपानी क्षेत्र में चुनाव का पर्व प्रदेश का गर्व,पहले मतदान फिर जलपानप्रवासी मतदान जागरूकता अभियानपैदल मार्च बैनर के माध्यम से आमजन को 5 अक्टूबर को मतदान दिवस पर मतदान करने का संदेश दिया गया है।इस अवसर पर सुनीता वर्मास्वाति वर्माआशा वर्मादेवानती गुप्ता,इनरावती गुप्ता,वियमलेश सिंह,राधा शर्मारजकगुड्डन देवीतारा देवीमधु,अनिलरेखासीमामीनूसोनू वर्मारामचंद्र वर्मा सहित दर्जनों भर से ज्यादा लोग मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply