हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने दिल्ली आवास पर कांग्रेस विधायकों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इस बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें विधानसभा में नेता विपक्ष के पद को लेकर चर्चा की जा सकती है। ये वजह है कि जो हुड्डा के खेमे के विधायक है, वो दिल्ली पहुंच चुके हैं।
दरअसल, हरियाणा में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस हाईकमान ने 18 अक्टूबर को विधायक दल की एक बैठक बुलाई है। इसमें नेता विपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस बैठक से ठीक दो दिन पहले हुड्डा ने अपने आवास पर विधायकों को बुला लिया है। खबरों की मानें, तो हुड्डा इन विधायकों को अपने पक्ष में ही रहने के लिए तैयार करना चाहते हैं। ताकि, जब मीटिंग में नेता विपक्ष का चुनाव हो तो ये विधायक या तो हुड्डा को चुने या फिर उनके गुट के किसी दूसरे विधायक को चुने। कहा जा रहा है भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पर अब तक 37 विधायकों में से 17 विधायक उनके घर पहुंच चुके हैं। अन्य विधायकों के भी पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी इस मीटिंग में शामिल होने के लिए हुड्डा के आवास पर पहुंच गए है।
No comments :