HEADLINES


More

खंड स्तरीय साईंस एग्जिबिशन - सराय ख्वाजा ने साइंस के विभिन्न मॉडल बना जीते पुरस्कार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 23 October 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 शिक्षा विभाग के आदेशानुसार गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में साइंस के दैनिक जीवन में उपयोग से ले कर उन्नत टेक्नोलॉजी के विभिन्न मॉडल बना कर इनोवेटिव होने का परिचय दिया। विद्यालय की जेआरसी और ब्रिगेड सदस्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने सोलर एनर्जी, डिजास्टर मैनेजमेंट, रोड सेफ्टी, वेस्ट मैनेजमेंट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि पर आधारित विभिन्न वर्किंग मॉडल्स को प्रदर्शित किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने इनोवेशन का परिचय देते हुए सो


लर एनर्जी  के उन्नत प्रयोग पर आधारित मॉडल बना कर दिखाए। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा मनचंदा ने कहा कि सड़क सुरक्षा को भी सुंदर मॉडल के माध्यम से सरलता से समझाया।  डायलिसिस प्रक्रिया को एक अद्भुत मॉडल के माध्यम से सुगमता से एनालाइज किया। सराय ख्वाजा के विद्यार्थियों ने क्विज का एक और मॉडल बनाया जिस में उन्होंने उचित उत्तर का बटन दबाने पर बजर और ग्रीन लाइट संकेत द्वारा अनुमोदन करने की विधि को बतलाया। इस आयोजन में विज्ञान के प्राध्यापक शिखा, प्रियंका गर्ग, सुनील कुमार, पूनम, मीनाक्षी सहित सभी प्राध्यापकों ने इनोवेटिव आइडियाज द्वारा साइंस के विभिन्न उपयोगी मॉडल बनवाने में विद्यार्थियों को निर्देशित किया। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि विद्यार्थियों ने पोस्टर, क्विज तथा मॉडल बना कर विज्ञान के प्रति रुचि दिखाई। सराय ख्वाजा फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने गत वर्ष भी विज्ञान प्रदर्शनी में बहुत ही सराहनीय प्रस्तुति से पुरस्कार प्राप्त किए। ये सभी विद्यार्थी अपनी प्रतिभा से विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं में भी साइंस के प्रति उन्हें जागरूक करते हुए उन की रुचि को विकसित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्यारहवीं और  बारहवीं के छात्रों ने अन्य विषय पर भी  मॉडल बनाकर दिखाए और उनकी कार्यप्रणाली के विषय में बतलाया। उन्होंने मॉडल का अवलोकन कर रहे छात्र, छात्राओं और अध्यापकों द्वारा किए गए प्रश्नों का भी उत्तर दिया। खंड स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में सराय ख्वाजा फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने डिजास्टर मैनेजमेंट में अर्पणा सुमन द्वितीय, ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन में अमन तृतीय,नेचुरल फार्मिंग में कोमल द्वितीय, रिसोर्स मैनेजमेंट में विजय केवट तृतीय, वेस्ट मैनेजमेंट में वीना जोशी प्रथम तथा पुष्पांजली  तृतीय, फूड हेल्थ एंड हाइजीन में खुशबू द्वितीय, मैथमेटिकल मॉडलिंग एंड कंप्यूटेशन में अंजली द्वितीय तथा साइंस एंड टेक्नोलॉजी में जसप्रीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य मनचंदा ने विद्यालय के छात्र और छात्राओं की अच्छी तैयारी के लिए अध्यापिकाओं और समस्त विद्यालय परिवार की भी सराहना की और कहा कि आशा है भविष्य में यह विद्यालय, सभी अध्यापक, प्राध्यापक और विद्यार्थी और भी बेहतर एवम उन्नत मॉडल्स द्वारा अपनी प्रतिभा दिखलाएंगे। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, शिखा, प्रियंका गर्ग, प्रकाश झा, अजय गर्ग सहित सभी प्राध्यापक अध्यापक वर्ग ने सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए ब्लॉक लेवल साइंस एग्जीबिशन में अपनी क्षमताओं पर विश्वास कर अग्रणी रहने पर बधाई दी। उन्होंने अपने सभी अध्यापकों का सुंदर सहयोग के लिए बहुत बहुत आभार प्रकट किया और कहा कि हम सब परिश्रम कर इसी प्रकार अच्छा प्रदर्शन कर  सकते हैं।

No comments :

Leave a Reply