HEADLINES


More

कृष्ण पाल गुर्जर ने मोहना कट को लेकर धरने पर बैठे लोगों का धरना खत्म करवाया

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 30 October 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 30 अक्टूबर। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने 10 वर्षों में नई-नई योजनाएं लाकर और अपने संकल्पों को पूरा का प्रदेश की जनता को खुशहाल करने का काम किया। 13 महीने के लंबे संघर्ष के बाद मोहना उतार-चढ़ाव मंजूर हो गया है जिसके लिए आज सांसद कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद सर्व समाज की तरफ से मोहना धरना स्थल पर किया गया।

इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि आज यह आपका अंतिम दिन का धरना है और छोटी दिवाली के दिन बहुत लंबे समय के संघर्ष के बाद आज यह ऐतिहासिक दिन आया है। उन्होंने सर्वप्रथम वहां उपस्थित लोगों को दिवाली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भी मैंने यही कहा था कि मोहना का कट तो हम बना कर ही रहेंगे चाहे नतीजा कुछ भी हो क्योंकि इसका फायदा हमारे साथ साथ हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी मिलेगा। जब से हमारी भाजपा सरकार बनी है फरीदाबाद में कई हाईवे बनाए गए हैं। ना हाईवे बनते हैं न आप सब कट की मांग करते। हाईवे निकालने का फायदा भी शहर वासियों को होना चाहिए इसके लिए कट का होना भी जरूरी है। हाईवे बनने से यहां बाहर के लोग इन्वेस्टमेंट करेंगे और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा बच्चों को रोजगार मिलेगा। यहां से जेवर एयरपोर्ट नजदीक है। यहां से आप 10 मिनट में जेवर एयरपोर्ट पहुंच जाओगे। अब तो सीधा मोहना से मिंडकौला जाने का रास्ता बन गया है। सिर्फ मोहना कट ही नहीं आमजन ने जितनी भी मांग भाजपा सरकार से कि हमने वह सभी पूरी की हैं।

उन्होंने कहा कि चंदावली में पुल हो या मिंडकौला में कट का उतार चढ़ाव उसका काम भी शुरू कर दिया है। बघौला में भी फ्लाईओवर बनवाया है। देवली में अंडर पास नहीं था तथा वहां पर भी अंडर पास बनने के कार्य को पास कर दिया गया है। बहुत जल्दी ही हम गुरुग्राम फरीदाबाद से रैपिड रेल सीधे जेवर तक लेकर जाएंगे। हम हर तरीके से कनेक्टिविटी फरीदाबाद क्षेत्र को दिलवाएंगे। मोहना से आप केएमपी चढ़ जाना केएमपी से दिल्ली-वडोदराकेएमपी से मेरठहरिद्वारदेहरादून कहीं भी जा सकते हैं। एक हाईवे से दूसरे हाईवे को इस प्रकार जोड़ा गया है। आप जयपुरमुंबईवैष्णो देवी चंडीगढ़ कहीं भी एक चले जाओ हाईवे की कनेक्टिविटी हर जगह आपको मिलेगी। फरीदाबाद को हाईवे से इस तरह जोड़ा गया है कि आप एक हाईवे से चढ़कर देश के किसी भी कोने में भी आ जा सकते हो। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बल्लभगढ़ से पलवल तक भी मेट्रो रेल का काम शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में इस बात की घोषणा भी की थी। हमारी सरकार की कोशिश है कि लोग गुरुग्राम को भूल जाएं और सारा देश फरीदाबाद की तरफ ही देखे। हमारी सरकार के मन में काम करने की इच्छा है और आने वाले दिनों में फरीदाबाद को देश का नंबर वन शहर बना देंगे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक टेकचंद शर्माराजेंद्र सिंह बैंसलासुभाष चौधरीदीपक डागरसुरेंद्र चौहानदेवेंद्र चौहाननरेश पहलवानईश्वर खबरदारउदय रामप्रतापमोहनहर किशनदयाराममहेंद्रवीरेंद्र अत्रिकिशन सरपंचकृष्ण अदलखाओपी पंडितगिरिराज सहित 52 पालो की सरदारी और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply