HEADLINES


More

हरियाणा में सट्टा बाजार बनवा रहा किसकी सरकार ________?

Posted by : pramod goyal on : Friday, 4 October 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार खत्म होने तक राजनीतिक दलों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। कहीं नेता टिकट न मिलने के कारण पार्टी छोड़कर विरोधी दल में जाते दिखाई दिए, वहीं कुछ नेता घर वापसी करते भी नजर आए। कई नेता ऐसे भी रहे, जिन्होंने टिकट न मिलने के कारण किसी दल में जाने की बजाए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया। इन नेताओं ने भले ही अपनी सहुलियत के हिसाब से अपना दांव बदल लिया है, लेकिन सट्टा किंग ने अपनी चाल नहीं बदली है।

फलोदी सट्टा बाजार ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आकलन जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों में कांग्रेस सरकार बना लेगी। कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी या फिर गठबंधन करके, यह आगे बताएंगे, लेकिन इससे पहले बताते हैं कि सट्टा बाजार ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होने के बाद किस दल पर कितना भरोसा जताया था।

सट्टा बाजार को आकलन था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन हो सकता है। ऐसा होने पर इस गठबंधन को 50 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। लेकिन, आप और कांग्रेस में गठबंधन नहीं हुआ। इस कारण सट्टा किंग दांव को लेकर मंथन करता रहा। अब चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है, लिहाजा सट्टा बाजार ने भी पत्ते खोल दिए हैं। फलोदी सट्टा बाजार ने कांग्रेस को 55 से 58 के बीच सीटें आने का अनुमान जताया है। वहीं बीजेपी के लिए 24 से 26 सीटें मिलने का अनुमान है। बहरहाल, सट्टा बाजार का यह आकलन कितना सटीक बैठता है, यह 8 अक्टूबर को आने वाले नतीजों के बाद ही पता चल सकेगा।

यह खबर पढ़कर कांग्रेस समर्थकों के चेहरे का खिलना लाजमी है, लेकिन बताते चलें कि सट्टा किंग की भविष्यवाणी शत प्रतिशत सच नहीं होती है। कारण यह है कि सट्टा बाजार मुनाफा कमाने के लिए ऐसी खबरें फैला देता है, ताकि ज्यादा लोग उसके अनुरूप दांव खेल सके और विपरीत रिजल्ट आने पर सट्टा कारोबारियों को मोटा मुनाफा मिल जाए।



No comments :

Leave a Reply