HEADLINES


More

राशन में कुछ भी गड़बड़ की तो तुरंत लाइसेंस कर दूंगा रद्द : राज्य मंत्री राजेश नागर

Posted by : pramod goyal on : Monday, 28 October 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद28 अक्टूबर। खाद्यनागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि जनता ने उन्हें जो प्यार और आशीर्वाद दिया है वह सदैव ही मुझ पर बना रहे। गत रात्रि हरियाणा सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री राजेश नागर का एच के पब्लिक स्कूलहरकेश कॉलोनी और तिलपत धाम में पहुंचने पर गांववासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री राजेश नागर ने गांव के बुजुर्गों के साथ मिलकर तिलपत में 98 लाख की लागत से होने वाले जोहड़ के पुननिर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए हवन कर कार्य का शुभारंभ किया।

हरियाणा सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार तीसरी बार एतिहासिक जीत के बाद नायब सिंह सैनी एक बार पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं और प्रदेश की 2.85 करोड़ जनता के विकास और कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने कड़े शब्दों में डिपो होल्डर को कहा कि ज्यादातर शिकायत डिपो होल्डरों की मिलती है, कभी कम राशन देने तो कभी राशन न देने की और लोगों को राशन के लिए बार बार चक्कर भी लगाने पड़ते है। उन्होंने कहा कि अगर कोई डिपो होल्डर ऐसा करता है तो उसकी तुरंत शिकायत करें ऐसी डिपो होल्डर का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तिलपत गांव में जल्द ही सीवर लाइन डालने के कार्य को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल की बल्डिंगसरकारी डिस्पेंसरी  और साथ ही गांव में साफ़-सफाई की व्यवस्था के लिए और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि तिलपत गांव के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव में समय-समय पर जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे ताकि आमजन को सरकार द्वारा चलायी जा रही सरकारी योजनाओं को पता चल सकें और आमजन इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि गांव में जो भी विकास कार्य अधूरे रह गए है उनको भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। फरीदाबाद की जनता का विकास ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।

इस अवसर पर प्रहलाद शर्मावासुदेव भारद्वाजबिशनप्रवेश भारद्वाजपंडित नारायण शर्माओम दत्त शर्माहरषेय शर्माशिव कुमारधर्मा कटारापुष्कर राजनवीन तिवारी सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति और समस्त गांववासी उपस्थित थे। 


No comments :

Leave a Reply