HEADLINES


More

एस आर एस इंटरनेशनल स्कूल की अनीका ने मुक्केबाज़ी में फिर किया कमाल

Posted by : pramod goyal on : Monday 21 October 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2024 तक हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के ककराला में सी. बी. एस. ई. की राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें


तमिलनाडु, नागालैंड, मणिपुर, मध्यप्रदेश, राजस्थानविशाखापट्टनम सहित पूरे देश के कई राज्यों और नेपाल, भूटान सहित कई बाहरी देशों के सी. बी. एस. ई. विद्यालयों के चारों ज़ोन के चयनित खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाया। जिसमें ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित  एस. आर. एस. इंटरनेशनल स्कूल की अनीका गुप्ता ने भी अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। अनीका ने अंडर – 19 आयु वर्ग की 81 किलोग्राम से ज़्यादा की ओपन वेट केटेगरी में कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय व शहर को गौरवान्वित किया। अनीका ने क्वार्टर फ़ाइनल में वेस्ट ज़ोन की विजया मीना को हराकर कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया। विद्यालय के मुक्केबाज़ी कोच जितेंद्र कौशिक ने बताया कि अनीका ने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत और भरपूर तैयारी की थी। अनीका को इतने बड़े स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में मिली यह सफलता उसके खेल के प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है।

अनीका की इस शानदार सफलता पर विद्यालय के मैनेंजिग डायरेक्टर विनय गोयल, प्रधानाचार्या कृष्णा मिश्रा, मैनेजर तेजप्रकाश पांडे और सारे स्टाफ ने खुशी जाहिर करते हुए प्रशंसा की और बधाइयाँ दी हैं। साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।   

No comments :

Leave a Reply